फलाहारी बाबा के आश्रम से जब्त किये गये मोबाइल और लैपटाप को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया

पुलिस अधीक्षक (अलवर) राहुल प्रकाश ने बताया कि आश्रम से जब्त किये मोबाइल, लैपटाप की जांच के लिए एफएसएल जांच के लिए भेजे गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

फलाहारी बाबा के आश्रम से जब्त किये गये मोबाइल और लैपटाप को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया

(फाइल फोटो)

खास बातें

  • मोबाइल और लैपटाप को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है.
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
  • पुलिस अधीक्षक (अलवर) राहुल प्रकाश ने दी जानकारी.
जयपुर:

राजस्थान के अलवर में विधि छात्रा से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य उर्फ फलाहारी बाबा के आश्रम से जब्त किये गये मोबाइल और लैपटाप को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री यानी एफएसएल भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक (अलवर) राहुल प्रकाश ने बताया कि आश्रम से जब्त किये मोबाइल, लैपटाप जांच के लिए एफएसएल भेजे गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पुलिस ने बिलासपुर की 21 साल की युवती का कथित यौन शोषण करने के आरोप में फलाहारी बाबा को गत शनिवार को एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया था. अदालत ने फलाहारी बाबा को छह अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

 यह भी पढ़ें : यौन शोषण में फंसे फलाहारी बाबा : पीड़ित बोली- जान को खतरा, अलवर पुलिस ही एक दिन में छत्तीसगढ़ से आने का डाल रही है दबाव

VIDEO : पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन हमले की बात नहीं

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com