कोटा में NEET की तैयारी कर रही बिहार की छात्रा ने की खुदकुशी

बिहार की 16 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार को नदी में छलांग लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.

कोटा में NEET की तैयारी कर रही बिहार की छात्रा ने की खुदकुशी

खुदकुशी करने वाली छात्रा बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

कोटा (राजस्थान):

बिहार की 16 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार को नदी में छलांग लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार के मधुबनी जिला निवासी शिप्रा रंजन ने मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी करने को लेकर यहां जून में एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था.

यह भी पढ़ें : कोटा में IIT की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की खुदकुशी, इस साल 12 छात्र कर चुके हैं सुसाइड

उन्होंने बताया कि 11वीं की छात्रा ने सुबह करीब सात बजे चंबल नदी में कथित तौर पर छलांग लगा दी. एक बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन जब तक कि उसे बचाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है. हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया.

VIDEO : कोटा में कोचिंग करने गई बिहार की लड़की ने की खुदकुशी


पुलिस ने बताया कि उसके छात्रावास का कमरा और थैलों की तलाशी ली जानी बाकी है. बताया जा रहा है कि वह पढ़ाई में अच्छी थी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

(इनपुट : भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com