राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज

पहले चरण में 87 पंचायत समिति की 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. इन 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20,684 मतदाता हैं.

राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज

पहले चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों से वोटिंग हो रही है.

जयपुर:

राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुक्रवार को सुबह आठ बजे शुरू हुआ. अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी के बीच शुरुआती दो घंटे में मतदान बेहद धीमा रहा. राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के पहले दो घंटे में, सुबह दस बजे तक साढ़े आठ प्रतिशत ही मतदान हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.
पहले चरण में 87 पंचायत समिति की 2,726 ग्राम पंचायतों के 26,800 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. इन 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20,684 मतदाता हैं. इनमें 48 लाख 49232 पुरुष और 44 लाख 71405 महिला मतदाता शामिल हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सरपंच पद के लिए 17242 तो पंच के लिए 42 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जा रहे हैं. सभी पंचायतों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 31 भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब  22 जनवरी को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में सरपंच के पद के लिए 15334 और पंच के पद के लिए 43376 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. दूसरे चरण में 25 जिलों में 21 सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
(इनपुट-भाषा)