पुलिस ने कहा कि रविवार को महिला ने अपने बीमार भाई को देखने जाने के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन सफाई निरीक्षक ने अवकाश देने के बजाये फिर से पीड़िता से सैक्सुअल फेवर की मांग की और प्रस्ताव पर जवाब मांगा. साथ ही कहा कि अगर वह उसके प्रस्ताव पर हां कहेगी, तो वह ना केवल छुट्टी देगा बल्कि उसकी उपस्थिति भी मार्क कर देगा और भाई के इलाज में पैसों की मदद भी करेगा.
शनिवार देर रात जालौर के महेशपुर में बिजली के तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Cold wave: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सोमवार रात न्यूनतम तापमान एक बार फिर 0 (शून्य) से नीचे चला गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.मौसम विभाग के अनुसार, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
Farmers Protest: सचिन पायलट ने कहा कि किसी भी ‘‘कानून को बनाने से पहले ना तो किसान से चर्चा की गयी और न ही किसी राज्य सरकार से संवाद किया गया.जबरदस्ती और जल्दबाजी में संसद से उन विधेयकों को पारित कराकर कानून लागू कर दिए गए.
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) से भाजपा (BJP) के विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने शनिवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि देश को नष्ट करने की इच्छा रखने वाले उग्रवादी और लुटेरे केंद्र के नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में संभवत: शामिल हो गए हैं. विधायक ने आरोप लगाया कि ‘‘तथाकथित’’ किसानों को देश की चिंता नहीं है, वे स्वादिष्ट व्यंजनों के अलावा अन्य ‘‘विलासिताओं’’ का आनंद ले रहे हैं और ‘‘पिकनिक मना रहे हैं.’’ उन्होंने यहां जारी एक वीडियो में बयान दिया कि प्रदर्शनकारी किसान प्रदर्शन स्थल पर मुर्गे-मुर्गियों का मांस और बिरयानी खाकर बर्ड फ्लू फैलाने का ‘‘षड्यंत्र’’ रच रहे हैं.
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री ने न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस(1.5 किलोमीटर लंबी कंटेनर ट्रेन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 13 अगस्त को राजस्थान के बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय के स्पीकर के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि फिलहाल हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है इसलिए हम इस मामले में दखल नहीं देंगे.
राजस्थान सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल में तीन जिला कलेक्टर सहित 21 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 56 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), 28 भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और 183 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों तबादले किये हैं.
पुलिस महकमे के अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस प्रशिक्षण) नीना सिंह, गोविंद गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, संजीब कुमार नर्जरी, हवा सिंह और एस सेंगाथिर, उदयपुर, भरतपुर, बांरा, जोधपुर ग्रामीण, अजमेर, पाली, भीलवाडा, डूंगरपुर, झुंझुनूं चूरू, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ और दौसा के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया है.
चिकित्सा मंत्री ने एसएमएस अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा ने बातचीत कर उन्हें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही मारपीट की घटनाओं के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज करवाने के भी निर्देश दिए.
Bird Flu Alert in Rajasthan: अब तक झालावाड़ में 100, बारां में 72, कोटा से 47, पाली से 19 और जयपुर तथा जोधपुर से 7-7 कौवे मृत पाए जाने की जानकारी मिली है. सैंपलों को जांच के लिए भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिसिजेज (NIHSAD) भेजा गया था, जहां खतरनाक वायरस की पुष्टि हुई है.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत चयनित आशाकर्मियों द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से शहरों और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक सुलभ करवाने का काम किया जाता है.
हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली है जहां बीती शनिवार रात न्यूनतम तापमान माउंट आबू में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मध्यप्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार की शाम को हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए.यह हादसा उदयपुर-निम्बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास हुआ. एक जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. बताया जाता है कि मरने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के निवासी थे. वे राजस्थान में सांवलिया सेठ की यात्रा पर गए थे. चित्तौड़गढ़ जिले में हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है.
किसान नेता ने कहा, "हम अपनी माताओ बहनों को भी इस आंदोलन को हम बुला रहे हैं,उनके लिए यहां रुकने की सभी व्यवस्था की जा रही है. सरकार चाहती है कि अगर इसे लटका दिया जाए तो ये आंदोलन कमजोर पड़ जायेगा."
Rajasthan Panchayat Election: ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस के वोट बैंक में लगी सेंध कांग्रेस के लिए चिंता का विषय होना चाहिए, खासकर जनजातीय वोट को लेकर, क्योंकि कांग्रेस की मजबूत मौजूदगी वाले इलाके डुंगरपुर में BTP ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही पछाड़ दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कृषि कानूनों (Farm Laws)को वापस लेने की मांग कर रहे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party ) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी आठ दिसंबर को फैसला लेगी कि वह नेशनल डेमोक्रेटिक एलांयस (NDA) में बनी रहेगी या नहीं. आरएलपी (RLP) का राजस्थान में बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन है. आरएलपी ने आठ दिसंबर को किसानों के भारत बंद (Bharat Bandh) को समर्थन दिया है.
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पहुंचने वाली और वैक्सीन के ट्रायल अभी तक जारी है. ऐसे में सरकार समय समय पर लोगों को सामाजिक दूर बनाए रखने, मास्क पहनने और बार बार साबुन से हाथ धोने की हिदायतों के साथ अपने रोजमर्रा के कामकाज करने की अनुमति दे रखी है. शादी समारोह के लिए भी लोगों की संख्या निर्धारित की गई है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तीन महीने के बिजली माफी की मांग जनता उठा रही है लेकिन मुख्यमंत्री आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं. इस बीच भाजपा के अनेक नेताओं ने गहलोत के उन आरोपों पर पलटवार किया किया है कि ''भाजपा उनकी सरकार गिराने का गेम फिर शुरू करने वाली है.''
Kiran Maheshwari : किरन राजस्थान की दूसरी विधायक हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है. राजस्थान में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण में तेजी देखी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.