कभी एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार, दूर के रिश्तेदारों तक के बारे में रिपोर्टिंग कीजिए... लोगों को पता चलना चाहिए कि PM मोदी ने कितना पैसा बनाया है...?
@Sandeep , मेरी प्रधानमंत्री के परिवार में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं राजनीति को कथा-कहानी की तरह नहीं देखता. उनके परिवार की राजनीति में कोई भूमिका होती, तो ज़रूर देखता. मुझे अच्छा लगता, अगर प्रधानमंत्री की मां उनके साथ रहतीं. क्या आप प्रधानमंत्री बन जाने पर मां को साथ नहीं रखेंगे. कांशीराम ने अपने हाथों से एक आंदोलन बनाया, BSP बनाई और उसकी सरकार बनी, लेकिन वह अपने परिवार को लेकर न तो रोते थे, न गाते थे. तो ऐसे कई उदाहरण हैं.