Asian Shooting: चिंकी यादव ने भारत को निशानेबाजी में दिलाया 11वां ओलिंपिक कोटा

Asian Shooting: चिंकी यादव ने भारत को निशानेबाजी में दिलाया 11वां ओलिंपिक कोटा

चिंकी यादव की फाइल फोटो

दोहा:

चिंकी यादव (Chinki Yadav) ने शुक्रवार को यहां 14वीं एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल फाइनल में जगह बनाकर भारत को निशानेबाजी में 11वां ओलिंपिक कोटा दिला दिया है. चिंकी ने क्वालीफिकेशन में 588 अंक बनाए जिसमें एक ‘परफेक्ट 100' भी शामिल है.

यह भी पढे़ं:  मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता स्वर्ण

वह थाईलैंड की नेपहासवान यांगपाइबून (590) के बाद दूसरे स्थान पर रही. यह 21 वर्षीय निशानेबाज अब आठ महिलाओं के फाइनल में भाग लेगी. भारत के लिए यह 25 मीटर पिस्टल में दूसरा ओलंपिक कोटा है.


VIDEO:  कुछ दिन पहले एनडीटीवी ने पीवी  सिंधु से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले राही सरनोबट ने इस साल के शुरू में म्यूनिख में विश्व कप में पहला कोटा हासिल किया था. इस स्पर्धा में भाग ले रही अन्य भारतीय निशानेबाजों में अनुराज सिंह (575) और नीरज कौर (572) क्रमश: 21वें और 27वें स्थान पर रहीं.