सर्जिकल हमले पर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के बाद शाहिद अफरीदी ने किया यह ट्वीट...

सर्जिकल हमले पर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के बाद शाहिद अफरीदी ने किया यह ट्वीट...

वीरेंद्र सहवाग और शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली.:

आतंकियों के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ते हुए भारत की ओर से एलओसी के पार किया गया सर्जिकल हमला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. देश के कई क्रिकेटरों ने इसका जिक्र करते हुए भारतीय सेना के शौर्य को सराहा है. धमाकेदार बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 'सर्जिकल स्‍ट्राइक' हैशटैग के अपने ट्वीट में लिखा है. 'भारतीय सेना को सलाम, हमारे लड़कों ने वाकई अच्‍छा प्रदर्शन किया, जय हिंद.'

टीम इंडिया के एक अन्‍य क्रिकेट सुरेश रैना ने भी सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर डीजीएमओ के बयान को रीट्वीट किया है. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपने ट्वीट में इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की है. भारत के क्रिकेटरों के साथ ही पाकिस्‍तान के हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. अफरीदी ने अपने ट्वीट में दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण रिश्‍तों की जरूरत बताई है. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, 'पाकिस्तान एक शांतिप्रिय मुल्क है, क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाएं जब मसले बातचीत से भी हल किए जा सकते हैं. पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ मैत्रीपूर्ण रिश्ते चाहता है.' एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने जंग के दुष्‍प्रभाव के बारे में बताया है. उन्‍होंने लिखा है, 'जब 2 पड़ोसी आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है.' हालांकि पाकिस्‍तान को शांतिप्रिय मुल्‍क बताने के बाद अफरीदी आलोचना से नहीं बच पाए हैं. कुछ यूजर्स ने पाकिस्‍तान को शांतिप्रिय देश बताने को साल का सबसे बड़ा जोक करार दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com