
टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह 3 जुलाई को 36 साल के हो गए और जल्द ही वो पिता बनने वाले हैं। वे आजकल इंग्लैंड में हैं और क्रिकेट से दूर अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ वक्त गुज़ार रहे हैं। हरभजन को जन्मदिन की बधाई देते हुए गीता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें
हरभजन सिंह मम्मी के साथ यूं सरसों का साग काटते आए नजर, फैन्स बोले- इसे कहते हैं पंजाब का मुंडा...Video
हरभजन सिंह ने उड़ाया कोरोना वैक्सीन का मजाक, तो IPS बोला- 'अगर मैच में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को...'
स्वर्ण मंदिर में इस तरह मनाई गई दीवाली, आतिशबाजी देख भज्जी बोले- 'दाल-रोटी घर की और...' - देखें Video
गीता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट किया, ' हैप्पी बर्थडे मेरे गुलाब जामुन, रसगुल्ला, गाजर का हलवा, मेरी जिंदगी के प्यार!'
जवाब में भज्जी ने लिखा, 'थैंक यू मिसज सिंह... हा हा हा... सारी मिठाई की याद करवा दी... मत भूलो की आजकल मैं मीठे से दूर हूं लेकिन मीठा चलेगा।'
Thank u Mrs singh.Hahaha sari mithai ki yaaad karva di.Dont forget am not having sweets aajkal but Sweet wil do https://t.co/8lxh95x25R
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) July 3, 2016
गीता लंबे समय से लंदन में रह रही हैं। जून में एक स्पेशल सेरेमनी में गीता की गोद भराई भी की गई थी। गीता बसरा और हरभजन सिंह ने जून 2015 में जालंधर में शादी की थी। गीता बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, उन्होंने 2006 में 'दिल दिया है' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वे 'द ट्रेन' और 'सेकंड हैंड हस्बैंड' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com