केएल राहुल की 'दबंगगीरी' के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

केएल राहुल की 'दबंगगीरी' के फैन हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता

केएल राहुल ने जमैका में अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया.

नई दिल्ली:

केएल राहुल ने जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा. यह शतक उन्होंने एक छक्के के साथ पूरा किया. इस पारी में राहुल ने 158 रन जोड़ते हुए भारत को 162 रन की बढ़त दिलाई.

केएल राहुल की शानदार बैटिंग के बाद ट्विटर पर बधाइयों का सिलसिला जारी हो गया है. मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'दबंगगीरी का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं केएल राहुल, पिछले महीने एक छक्के के साथ शतक पूरा किया, आज फिर छक्के के साथ शतक. तीन शतक, तीनों विदेशी ज़मीन पर.'


इसके जवाब में राहुल ने इशारे में सहवाग को अपना रोल मॉडल बताते हुए लिखा, 'हमेशा सर्वश्रेष्ठ को ही देखा और सीखा.'
हर्ष भोगले ने भी केएल राहुल की तारीफ करते हुए लिखा, 'शतक लगाना एक बेहतरीन आदत है जो केएल राहुल में है.'
वहीं अयाज़ मेमन ने भी राहुल की तारीफ की.
क्रिकेट फैन्स ने भी राहुल की बैटिंग तकनीक की तारीफ के लिए ट्विटर का सहारा लिया. वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'इस विलक्षण शतक के लिए बधाई केएल राहुल. एक युवा बल्लेबाज को तीनों तरीकों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते देख बेहद खुशी हो रही है.'
इस शानदार स्कोर के बाद बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियों में केएल राहुल ने अपने फैन्स को उनके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद किया.
   

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com