आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का'...

आखिर क्यों ट्रेंड कर रहा है टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का'...

तस्वीर सौजन्य : SasuralSimarKa-Colors@facebook.com

सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लगे, कहना मुश्किल है। क्या पता आज आपने अपनी 'बेसुरी' आवाज़ में एक गाना रिकॉर्ड करके फेसबुक पर डाल दें और कल आपका वही गीत ट्विटर पर ट्रेंड करने की वजह बन जाए। इसलिए ट्विटर के बाईं तरफ ट्रेंडिंग लिस्ट पर नज़र डालने पर अक्सर एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर यह चीज़ क्यों ट्रेंड कर रही है। फिर उसकी तह में जाया जाता है और कभी मामला बड़ा निकलता है तो कभी फुस्सी बम...

तो बात यह है कि सोमवार को कुछ समय से टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' ने ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरु कर दिया। गहराई में जाने पर पता चला कि दरअसल इस कार्यक्रम की अहम किरदार सिमर एक 'मक्खी' में तब्दील होने वाली हैं। बस इसी बात को लेकर ट्विटर व्यस्त है, कोई खुश है कि उनका पसंदीदा सीरियल ट्रेंड कर रहा है तो कोई इस बात पर हैरान है कि भारतीय टीवी जगत के पास विचारों की इतनी कंगाली हो गई है कि किरदारों को मच्छर, मक्खी बनाकर टीआरपी बटोरी जा रही है।
 

सौजन्य : colorstv@twitter.com

ट्विटर पर इससे जुड़े कुछ दिलचस्प टिप्पणियां पढ़ने को मिल रही हैं जैसे यह वाली जिसमें मशहूर फिल्म 'लायन किंग' का छोटा शेर सिम्बा अपने पिता से पूछ रहा है कि 'लॉजिक क्या होता है। पिता का जवाब होता है - 'हमें कैसे पता होगा बेटा, हम तो ससुराल सिमर का के फैन हैं...'

 


एक और ट्वीट में लिखा गया है कि 'अगर आपको लगता है कि आपका मैनेजर ही बेहुदा आयडिया देता है तो ससुराल सिमर का के बारे में सोचिए जिसमें अभिनेत्री को मक्खी बना दिया गया है।'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 


कुछ दिनों पहले भी 'ससुराल सिमर का' ने ट्विटर पर तब हल्ला मचाया था जब उस पर लोकप्रिय अमेरिकी टीवी सीरिज़ 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' से स्क्रिप्ट चुराये जाने का आरोप लगाया था। हालांकि ट्विटर पर आलोचना करने वाले शायद भूल गए हैं कि कुछ सालों पहले एक फिल्म आई थी 'मक्खी' जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा पैसा बटोरा था। क्या पता इसी फिल्म ने सिमर सीरियल वालों को मक्खी के आयडिया के लिए प्रेरित किया हो...