
प्रतीकात्मक फोटो
खास बातें
- 16.28 करोड़ रूपये के सामान जब्त
- चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी टीम ने जब्त किया सामान
- 88,000 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है
चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी और खर्च पर नजर रखने वाली टीमों ने चुनाव वाले कर्नाटक में अब तक खाने-पीने के सामान और साड़ी सहित 16.28 करोड़ रूपये का सामान और 88,000 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है.
सरकारी आंकड़े के मुताबिक, इन टीमों ने 2.98 करोड़ रूपये मूल्य के 965 चेक भी जब्त किये हैं. राज्य में कुल 23.14 करोड़ रूपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु : आयकर विभाग के छापे में 6 करोड़ रुपये जब्त, अधिकतर नए नोट
आंकड़ों के मुताबिक, कल तक उड़न दस्तों और निगरानी टीमों ने लैपटॉप, वाहन, खाने पीने के सामान और साड़ी सहित 16.28 करोड़ रूपये मूल्य के अवैध सामान जब्त किये.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
VIDEO: लिंगायत को नहीं बटने देंगे, ये हिंदुओं को बांटने की साज़िश: अमित शाह