अभिनेता कमल हासन (फाइल फोटो)
दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने राजनीति में आने का एक बार फिर संकेत देते हुए कहा कि युवाओं के साथ संपर्क में रहने के लिए अगले महीने वह अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘संपर्क की रणनीति’ आजमाएंगे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा, ‘मैं देख सकता हूं कि युवा शक्ति समन्वित होने का इंतजार कर रही है.’ उन्होंने कहा कि कई कमियां उजागर हुई हैं और ‘लूट’ मची हुई है और अब वक्त आ गया है कि इनका निदान किया जाए. अभिनेता ने ये बातें तमिल पत्रिका ‘आनंद विकटन’ की अपनी साप्ताहिक श्रृंखला के इस सप्ताह के अंक में ‘तैयार रहें...सबकुछ सात नवंबर को बताऊंगा’ शीर्षक से लिखे अपने लेख में लिखी हैं. सात नवंबर को अभिनेता का जन्मदिन है.
यह भी पढ़ें : रजनीकांत ने कसा कमल हासन पर तंज, बोले- राजनीति के लिए प्रसिद्धि-पैसा काफी नहीं
अभिनेता की यह टिप्पणी राजनीतिक गलियारे में चल रही उन अफवाहों के बीच आई है जिनके अनुसार सात नवंबर के दिन वह संभवत: अपने राजनीति में प्रवेश करने की ठोस घोषणा कर सकते हैं.
VIDEO : क्या पक रही है खिचड़ी : चेन्नई में मिले केजरीवाल और कमल हासन
उन्होंने लिखा, ‘मैं देख सकता हूं कि युवा शक्ति इंतजार कर रही है. यह आवश्यक हो गया है और मेरा कर्तव्य भी है कि मैं उनके साथ समन्वय स्थापित करूं. मैं इस पर काम करने जा रहा हूं और सात नवंबर को मैं उनके साथ संपर्क करने के संबंध में घोषणा करने वाला हूं.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement