
शुक्रवार को मेत्तुपलयम और कून्नूर में स्टेशन प्रबंधकों ने युगल का उत्साह से स्वागत किया
दक्षिण रेलवे द्वारा शुरू की गई एक विशेष ट्रेन को नवविवाहित ब्रिटिश युगल ने अपना हनीमून मनाने के लिये बुक कराया. इस दंपति ने नीलगिरी की वादियों अपने हनीमून के लिये मेत्तुपलयम से उधगमंडलम के बीच सफर के लिये पूरी ट्रेन बुक कराई थी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि हाल में विवाह के बंधन में बंधने वाले ग्राहम विलियम्स लिन (30) और सिल्विया प्लासिक (27) ने नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियों में ट्रेन के सफर के लिये करीब तीन लाख रूपये खर्च किये.
बेंगलुरु पुलिस के कांस्टेबल को बहादुरी का अनोखा इनाम, गिफ्ट में मिला हनीमून पैकेज...
युगल ने इंडियन रेलवे केटरिेंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट के जरिये पूरी ट्रेन बुक की. रेलवे बोर्ड ने पर्वतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सलेम रेल संभाग की नीलगिरी पर्वतीय रेलवे खंड में विशेष ट्रेन संचालित करने की अनुमति दी थी.
हनीमून पर सोनिया संग यूं इन्जॉय करते नजर आए हिमेश तो फैन्स ने ली चुटकी- कच्ची पालक खा रहा है...
इस विशेष ट्रेन में 120 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.सूत्रों ने बताया कि युगल इस चार्टर सेवा का लाभ उठाने वाले पहले यात्री बने हैं. शुक्रवार को मेत्तुपलयम और कून्नूर में स्टेशन प्रबंधकों ने युगल का उत्साह से स्वागत किया. उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह 9.10 बजे मेत्तुपलयम से चली थी और दोपहर 2.40 बजे ऊटी पहुंची थी.
बेंगलुरु के कांस्टेबल को इनाम में मिला हनीमून पैकेज
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)