नाले के निर्माण के दौरान मकान में झटके महसूस किए गए
इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया था
गुंटूर: आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक तीन-मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. हालांकि घटना से पहले इस इमारत को खाली करा लिया गया था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. दरअसल गुटूंर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा है. सड़क के किनारों से अवैध निर्माणों को हटाकर सड़क चौड़ी की जा रही है. इसी के चलते नगर निगम ने सड़क के किनारे रह रहे नरसिम्हा नामक शख्स के मकान का आगे हिस्सा तोड़ दिया था. वहां नाले का निर्माण किया जा रहा था. नाले के निर्माण के दौरन नरसिम्हा के मकान में झटके महसूस किए गए, जिसके बाद मकान को खाली कर दिया गया.
इसके कुछ ही दिन बाद इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए उन कॉन्ट्रैक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें नगर निगम द्वारा नाले के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है.
VIDEO : दिल्ली में ढहाई गई अवैध इमारत इस घटना के बाद नगर निगम के इंजीनियरों की एक टीम ने मौके का मुआयना किया और इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.