(प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश भर के कई राज्य भारी बारिश से त्रस्त हैं, तो कई राज्यों में अभी भी बाढ़ से जन-जीवन प्रभावित है. कर्नाटक में भारी बारिश से राज्य के तटीय जिलों में नदियों और झीलों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कोडागु, दक्षिण कन्नड़ व उडुपी के तटीय जिले 'भारी बारिश' की चपेट में है, जहां 11.7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
बारिश की वजह से, बेंगलुरू के ग्रामीण जिले के विजयपुरा शहर में मिट्टी के घर की छत गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'सोमवार तड़के घर की छत गिरने से एक दंपति और उनके बच्चे की मौत हो गई.'
यह भी पढे़ं : मुंबई की सड़कों का नदी जैसा हाल, 4.35 पर हाईटाइड की चेतावनी, लोगों से घर में रहने की अपील, PHOTOS
बेंगलुरू के पश्चिम में 250 किलोमीटर दूर स्थित कोडागु में 11.7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. कोडागु जिले के उपायुक्त रिचर्ड विन्सेंट डिसूजा ने बताया, 'बारिश के कारण, जिले के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.' उन्होंने कहा, 'कावेरी नदी में फिर से पानी भरने के लिए इस बारिश की बहुत जरूरत थी.' बेंगलुरू मौसम विभाग के निदेशक सुंदर एम. मेत्री ने कहा, 'राज्य में सामान्य बारिश हो रही है और इसका राज्य सरकार की क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम रूप से बारिश कराना) परियोजना से कोई लेना देना नहीं है.'
यह भी पढे़ं : NEWS FLASH: मुंबई में भारी बारिश के चलते मुलुंड, ठाणे, डोंबिवली के कई इलाकों में बिजली नहीं
मेत्री ने आईएएनएस को बताया, 'यह बारिश जिलों में बने कम दबाव के कारण हुई है. इसका राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए क्लाउड सीडिंग परियोजना से कोई संबंध नहीं है.'
VIDEO : भारी बारिश से साल मुंबई में 2005 जैसे हालात बनने के आसार
राज्य में बारिश की कमी के चलते राज्य सरकार ने 21 अगस्त को राज्य में बारिश कराने के लिए प्रयोग के तौर पर क्लाउड सीडिंग परियोजना 'वर्षाधारी' शुरू की थी. राज्य सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है. (इनपुट आईएएनएस से)
Advertisement
Advertisement