
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलूरु की जयानगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में सोमवार को करीब 55 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 12 मई को हुए थे लेकिन भाजपा उम्मीदवार बी एन विजयकुमार के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि इस सीट के दो लाख से ज्यादा मतदाताओं में से 1,11,689 वोटरों ने वोट डाला. भाजपा ने इस बार विजय कुमार के भाई बी एन प्रहलाद को यहां मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें
Karnataka By Polls: कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस-JDS गठबंधन को मिला दिवाली बोनस, 5 में से 4 सीटों पर कब्जा
Karnataka By Election Results 2018 Live Updates: कांग्रेस-JDS की 4-1 से जीत, सिर्फ शिमोगा सीट BJP के खाते में
कर्नाटक उपचुनाव 2018 : कांग्रेस-JDS गठबंधन की अग्निपरीक्षा, BJP के पास बदला लेने का मौका - 10 खास बातें
वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पूर्व मंत्री रामलिंग रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रदेश में सत्तारूढ़ जनता दल (एस) ने राज्य सरकार में अपनी सहयोगी कांग्रेस को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था जिसके बाद जदएस उम्मीदवार ने पांच जून अपना नाम वापस ले लिया था.
राजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए चुनावों में कांग्रेस और जेडी (एस) ने सहयोगी दल होने के बावजूद एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्न ने जीत हासिल की थी और जेडी (एस) उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)