
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े. (फाइल तस्वीर)
विवादित बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम बाप और विदेशी ईसाई मां का बेटा ब्राह्मण कैसे हो सकता है. कर्नाटक के भटकल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने राजीव और राहुल के 'गांधी' होने पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेताओं की ओर से भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के सबूत मांगने को लेकर गांधी परिवार पर यह निशाना मांगा.
केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने कहा, 'उन्हें सबूत चाहिए, मुसलमान का बेटा (राजीव गांधी) कैसे ब्राह्मण हो गया, उसका कोई सुबूत देंगे ये लोग? मुसलमान बाप और विदेशी ईसाई मां से पैदा हुआ ये इंसान (राहुल गांधी) कैसे ब्राह्मण हो गया क्या इसका सुबूत देंगे?'
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं मजाक नहीं कर रहा. ऑन रिकॉर्ड बोल रहा हूँ, जब राजीव गांधी की मौत हुई, तब पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करने को कहा गया. उस वक्त राहुल गांधी का डीएनए लेने की बात हुई थी तो सोनिया ने मना कर दिया. और कहा कि प्रियंका गांधी का डीएनए टेस्ट कर लो. अब सच क्या है, आप सबको तो पता ही है और ये लोग हमसे प्रूफ मांग रहे हैं, इन लोगों की हैसियत ही नहीं है कि ये हमसे सुबूत मांगें.'
बता दें, केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने जनवरी में भी ऐसा ही बयान दिया था, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘मिश्रित नस्ल' का बताते हुए कहा था कि एक ‘मुस्लिम' पिता और ईसाई मां का बेटा ब्राह्मण कैसे हो सकता है. उन्होंने राफेल सौदे पर नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) को निशाना बनाने को लेकर भी राहुल गांधी पर हमला बोला. उत्तर कन्नड़ जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा, ‘...उन्हें धर्म की कोई समझ नहीं है. देखिए वे कितना झूठ बोलते हैं, पिता मुस्लिम हैं, मां ईसाई हैं, बेटा ब्राह्मण है. यह कैसे हुआ?' गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘आप दुनिया की किसी प्रयोगशाला में ऐसी मिश्रित नस्ल नहीं बना सकते, यह हमारे देश की कांग्रेस प्रयोगशाला में ही उपलब्ध है.'
VIDEO- केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के फिर ज़हरीले बोल!