प्रतीकात्मक तस्वीर
केरल के पलक्कड़ जिले से नवजात बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है. जिले के ग्रामीण इलाके में एक गरीब परिवार में जन्मी एक बच्ची को उसके माता-पिता ने तमिलनाडु के एक संतानहीन दंपति को बेच दिया. पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता और दादी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दादी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि बच्ची का पिता फरार है.
पुलिस के मुताबिक महिला ने 25 दिसंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था. गरीब दंपति की वह पांचवी संतान है. महिला ने बताया कि बच्ची को उसके पति और सास चार दिन पहले पोलाची के एक दंपति को दे आए .
यह भी पढ़ें - केरल का हदिया मामला : शादी की जांच नहीं कर सकती NIA
घटना प्रकाश में तब आई जब पड़ोसियों ने मां से नवजात के बारे में पूछा. उन्होंने ही बाद में एक गैरसरकारी संगठन और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. केरल राज्य बाल कल्याण परिषद ने इस घटना की विस्तृत जांच की मांग की है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर एक पुलिस दल पोलाची गया लेकिन उन्हें नवजात नहीं मिली. इस बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लिया और केरल तथा तमिलनाडु के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किए.
VIDEO: जिंदा पाए गए बच्चे की भी मौत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement