
पीवी सिंधु
खास बातें
- वर्ल्ड नम्बर-11 थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को हराया
- तीसरे गेम में हुआ मैच का फैसला
- सिंधु 21-13, 13-21, 21-19 से जीतीं
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. सिंधु की इस जीत के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती बरकरार रखी है. इससे पहले, सायना नेहवाल पहले ही दौर में बाहर हो गईं थीं.
Sindhu wins the battle against Jindapon by 21-13 { 13-21 { 21-18
Just fantastic!#Badminton#AllEnglandOpen2018pic.twitter.com/kEPJYrgum0
— Indian Sports Fan (@IndianSportFan) March 15, 2018 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-11 थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को मात दी. तीसरे गेम में सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया.सिंधु ने पहले गेम में आसानी से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे गेम में वह जिंदापोल के आगे कमजोर पड़ गईं. तीसरा गेम दोनों के बीच 26 मिनट तक चला. सिंधु ने 7-4 से अच्छी बढ़त बनाई थी, लेकिन जिंदापोल ने एक समय पर स्कोर 9-9 से बराबर कर लिया। इसके बाद उन्होंने सिंधु को पछाड़ते हुए 16-13 से बढ़त लीयह भी पढ़ें : ALL ENGLAND OPEN: पहले ही दौर में हारकर बाहर हुए बी. साईं प्रणीत
यहां सिंधु ने शानदार स्मैश मारते हुए 18-18 से स्कोर बराबर कर लिया. सिंधु ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंत में 21-19 ने जीत हासिल कर अंतिम-8 में जगह बनाई.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comVIDEO: जब सिंधु ने पिछले साल विश्व बैडमिंटन में रजत पदक जीता था.
कुल मिलाकर वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने जिंदापोल को एक घंटे और छह मिनट तक चले मैच में 21-13, 13-21, 21-19 से मात दी.