
ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे. (फाइल फोटो)
खास बातें
- सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट से हटे एंडी मरे
- ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों पर झटका लगेगा
- विम्बलडन 2017 के बाद से कोर्ट से बाहर हैं मरे
दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट ब्रिसबेन इंटरनेशनल से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे उनके ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों पर झटका लगेगा. विम्बलडन 2017 के क्वार्टर फाइनल में सैम क्यूरे से पांच सेट तक चले मुकाबले को गंवाने के बाद से स्कॉटलैंड का यह खिलाड़ी कूल्हे में चोट के कारण टेनिस कोर्ट से दूर रहा है.
यह भी पढ़ें : टेनिस: फिर टूटी टेनिस स्टार एंडी मरे और कोच इवान लेंडल की जोड़ी
मरे ने रविवार को कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं और ब्रिस्बेन में खेलने को लेकर आश्वस्त है, लेकिन 30 साल के मरे ने टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की घोषणा की. उन्होंने अभी यह नहीं बताया कि साल के पहले ग्रैंड स्लैम में वह खेलेंगे या नहीं.
VIDEO : एंजेलिक कर्बर ने जीता यूएस ओपन का खिताब
मरे से पहले टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय स्पेन के राफेल नडाल भी पिछले सप्ताह इससे नाम वापस ले चुके हैं.