
पीवी सिंधु
खास बातें
- भारत ने 2-1 से जीता मुकाबला
- सिंधु ने यिप पुई यिन को 21-12, 21-18 दी मात
- सिंधु एन.सिक्की रेड्डी के साथ डबल्स में भी जीतीं
पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को एशिया टीम बैडमिंटन चैपियनशिप के अपने पहले मैच में हांगकांग को 3-2 से मात दी. रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने यिप पुई यिन को पहले एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
It's time to play as a team!
The Badminton Asia Team Championships start in Alor Setar from tomorrow! #BATC2018pic.twitter.com/3VnBzhqVKH
— PBL India (@PBLIndiaLive) February 5, 2018 सिंगल मुकाबले में जीत के बाद सिंधु ने एन.सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाते हुए नग टसज याउ और युयेन सिन यिंग की जोड़ी को 21-15, 15-21, 21-14 से मात देते हुए भारत को मजबूत कर दिया. इससे पहले हांगकांग ने दो लगातार मैच जीतते हुए 2-1 की बढ़त ले ली थी. सिंधु के पहला मैच जीतने के बाद विंग युंग और येयुंग टिंग की ने अश्विन पोनप्पा और प्रजकता सावंत की जोड़ी को 52 वें मिनट में मात देते हुए पहला युगल मुकाबला अपने नाम किया. हांगकांग की जोड़ी ने पोनप्पा और सवांत की जोड़ी को 20-22, 22-20, 21-10 से मात दी.यह भी पढे़ं : शीर्ष खेल अदालत ने रूस के 39 एथलीटों पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाया
इसके बाद चेयुंग यिंग मेई ने श्री कृष्ण प्रिया कुद्रावल्ली की जोड़ी को 21-19, 18-21, 22-20 से मात देते हुए हांगकांग को 2-1 से आगे कर दिया, लेकिन सिंधु और रेड्डी ने अपना मुकाबला जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. इसके बाद रुथविका शिवानी गाडे ने येयुंग सुम यी को तीसरे एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को जीत दिलाई. शिवानी ने अपना मुकाबला 16-21, 21-16, 21-13 से जीत भारत को जीत दिलाई.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comVIDEO : जब सिंधु ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.
इंडिया ओपन की रजत पदक विजेता सिंधु ने सिंगल्स वर्ग में यिप पुई यिन को 21-12, 21-18 से मात दी.