रोहन बोपन्ना का फाइल फोटो
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल कर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स मुकाबलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बोपन्ना ने शुक्रवार को खेले गए मैन डबल्स वर्ग में अपने फ्रांसीसी साझेदार एडुअर्ड रोजर-वासेलिन के साथ पुर्तगाल के जोआओ सोउसा और अर्जेटीना के लियोनाडरे मायेर को मात दी.
BOPS through to Pre-Quarters!
[R2] (10) @rohanbopanna (IND, 19)/ Edouard Roger-Vasselin (FRA, 26) d. Leonardo Mayer (ARG, 52) / Joao Sousa (POR, 70) 62 76(3)
— Indian Tennis Daily (@OfficialITD) January 19, 2018
[R3] (10) @rohanbopanna (IND, 19)/ Edouard Roger-Vasselin (FRA, 26) Vs (7) Mate Pavic (CRO, 16) / Oliver Marach (AUT, 17) pic.twitter.com/RtgAMASpv9
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलियन ओपन: हर साल रोजर फेडरर को खत लिखते हैं महान केन रोसवाल, इसमें होती है यह छोटी सी बात...
इसके अलावा, पाविक और माराच ने अपने संघर्षपूर्ण मैच में न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक और होलैंड के वेस्ले कूलहोफ की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-7 (5-7), 6-4, 6-4 से हराकर जीत हासिल की.
VIDEO : जब पिछले साल सेरेना ने बड़ी बहन वीनस को हरा अपना 23वां ग्रैंडस्लैम जीता
एडुअर्ड और बोपन्ना की जोड़ी ने जोआओ और मायेर को दूसरे दौर में 6-2, 7-6 (7-3), तो दिविज शरण और राजीव राम ने फाबियो फोगनीनी-मार्सेल ग्रानोलर्स को 4-6, 7-6 (7-4) व 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई.
Advertisement
Advertisement