
मारिया शारापोवा का फाइल फोटो
खास बातें
- शारापोवा ने जर्मनी की तातजाना मारिया को हराया
- सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से जीतीं शारापोवा
- नोवाक जोकोविच 6-1, 6-2, 6-4 से जीते
रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है. मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में शारापोवा ने जर्मनी की तातजाना मारिया को मात दी. शारापोवा ने मारिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराया. वहीं, पुरुष वर्ग में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी और छह बार के विजेता नोवाक जोकोविच ने अमरीकी डोनाल्ड यंग को मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
"People are saying I have a tough draw...These are the players that I wanna be playing. I wanna be playing someone that has challenged me."@MariaSharapova wants to run the gauntlet ➡️https://t.co/Kh1IeZ0X7rpic.twitter.com/b4AMqeLsS3
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 16, 2018
रूस की सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी ने 2016 के बाद से पहली बार इस टूर्नामेंट में वापसी की है. मैच के बाद एक बयान में शारापोवा ने कहा, 'मैं जानती हूं कि मैं किस स्तर का मैच खेल सकती हूं और किस तरह का टेनिस दिखा सकती हूं' शारापोवा ने कहा, 'हालांकि, मैं जानती हूं कि कोर्ट पर वापसी करने के बाद मुझे अब सीखते रहना है और अपनी क्षमता का विकास करते रहना है. मैं अति आत्मविश्वासी नहीं हूं, लेकिन मेरे करियर के पिछले परिणामों को देखते हुए मेरी कुछ उम्मीदें हैं'
यह भी पढ़ें : Australia Open: युकी भांबरी ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर, तीसरी बार हुआ 'ऐसा हाल'
The Nole of old.
Full match report of @DjokerNole's triumphant return to Grand Slam action ➡️https://t.co/NM22di4I6xpic.twitter.com/NryKXCEKqR
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 16, 2018
वहीं पुरुष वर्ग में जीत के बाद में जोकोविक ने कहा, "एक माह पहले मैं जानता भी नहीं था कि मैं इस टूर्नामेंट में खेल भी पाऊंगा, क्योंकि मेरी कोहनी पूरी तरह से तैयार नहीं थी'. जोकोविक का सामना दूसरे दौर में फ्रांस के गेल मोंफिल्स या स्पेन के जॉमे मुनार में से किसी एक खिलाड़ी से होगा. कोहनी की चोट के कारण जोकोविक ने पिछले साल विबंलडन ओपन के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया.
VIDEO : जब पिछले साल अपनी बड़ी बहन वीनस को हराने के बाद सेरेना विलियम्स ने 23वां ग्रैंडस्लैम जीता.
नोवाक जोकोविच ने अमरीका के डोनाल्ड यंग को सीधे सेटों में 6-1, 6-2, 6-4 से पटखनी दी.