
लिन डैन को पहले ही दौर में मिली शिकस्त. (फाइल फोटो)
खास बातें
- लिन डैन को विश्व में 17वें नंबर के खिलाड़ी ने हराया
- जोनाथन क्रिस्टी ने लिन डैन को 21-19, 21-16 से शिकस्त दी
- लिन डैन ने कई गलतियां की और 42 मिनट में ही हार गए
दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन 7 मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद चीन ओपन में पहले दौर में हारकर बाहर हो गए. इंडोनेशिया के विश्व में 17वें नंबर के जोनाथन क्रिस्टी ने लिन डैन को 21-19, 21-16 से हराया. इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि यह 34 वर्षीय सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले सकता है.
यह भी पढ़ें : सुपर डैन हारते रहे पर दिल्ली के फ़ैन लिन डैन-लिन डैन चिल्लाते रहे
VIDEO : रैंकिंग में नंबर-1 बनना चाहतीं हैं साइना
पांच बार के चीन ओपन विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त लिन डैन ने कई गलतियां की और 42 मिनट में उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा. लिन के कट्टर प्रतिद्वंद्वी मलेशिया के ली चोंग वेई को इस तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने ताइवान के सुह जेनहाओ को 21-5 21-7 से हराया.