
मनोज कुमार
खास बातें
- हुसामुद्दीन की 5-0 से जीत
- मनोज कुमार भी 5-0 से जीते
- 10 को मनोज का सामना ऑस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस से
भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद और मनोज कुमार ने शनिवार को अपने-अपने वर्ग के मुकाबले जीतकर यहां जारी 21वें राष्ट्रमण्डल खेलों के मुक्केबाजी स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. हुसामुद्दीन ने पुरुषों के 56 किलोग्राम वर्ग में राउंड-16 में वानुआतु के बोई वारावारा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी. चार जजों ने 30-27 से हुसामुद्दीन को विजेता घोषित किया.
हुसामुद्दीन ने शुरू से ही वारावारा पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. एक समय तो वारावारा ने भी भारतीय मुक्केबाज पर आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन हुसामुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम कर ली. क्वार्टरफाइनल में हुसामुद्दीन का सामना जाम्बिया के इवेरिस्तो मुलेंगा से होगा. क्वार्टरफाइनल 10 अप्रैल को खेला जाएगा। मुलेंगा ने राउंड-16 के अपने एक मुकाबले में तंजानिया के इज्रा म्वांजवेंगो को 5-0 से हराया.#GC2018Boxing के 69 किलोग्राम वर्ग में भारत के @BoxerManojkr ने तंजानिया के कासिम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई#GC2018#ManojKumarpic.twitter.com/kBySqGRV6p
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) April 7, 2018
यह भी पढ़ें : CWG 2018: आखिरी 8 सेकेंड में भारत हॉकी में पाकिस्तान से ड्रॉ झेलने पर मजबूर
हुसामुद्दीन के अलावा मनोज ने भी अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने अंडर-16 में 69 किलोग्राम भार वर्ग में तंजानिया के कासिम बंडविक को 5-0 से पराजित क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. चार जजों ने 30-27 से मनोज को विजेता घोषित किया.
VIDEO: लिएंडर पेस ने भी शनिवार को बड़ा कारनामा किया. साल 2015 में एनडीटीवी से बातचीत के दौरान
क्वार्टरफाइनल में 10 अप्रैल को मनोज का सामना ऑस्ट्रेलिया के टैरी निकोलस से होगा जिन्होंने अपने एक अन्य मुकाबले में स्विटजरलैंड के ताबिसो सेल्बी ड्लामिनी को 5-0 से रौंदा. मनोज ने इससे पहले राउंड-32 के मुकाबले में नाइजीरिया के ओसिता उमेह को मात देकर राउंड-16 में प्रवेश किया था जबकि तंजानियाई मुक्केबाज कासिम का यह पहला मुकाबला था. लेकिन वह अपने पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गए.