
भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा
खास बातें
- अभी तक भारत के कुल 59 पदक
- कुश्ती के सभी 12 वर्गों में भारतीयों ने जीते पदक
- आखिरी दिन है क्या पीछे छूट पाएगा मैनचेस्टर?
गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों के आखिरी और 10वें दिन भारत पर मानो स्वर्ण पदक की बरसात सी ही हो गई. शनिवार को भारत ने कुल मिलाकर आठ स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया. स्वर्ण पदक की इस बारिश के बीच एथलेटिक्स की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा खेलों के इतिहास में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. एक खास बात यह रही कि भारत ने पूरे खेलों के दौरान कुश्ती के सभी 12 वर्गों में पदक जीते. इसमें 5 स्वर्ण, 3 रजत और 4 कांस्य शामिल रहे. और यह बात भारत की कुश्ती की ताकत दुनिया को बताने के लिए काफी है.
.@Neeraj_chopra1 started the final with a bang as he has thrown the javelin 85.50 m in his first attempt and that’s put him on top of the table for now#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/O7SCqHkbIE
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
बहरहाल खेलों के नौवें दिन के शाम के सेशन में मुक्केबाजी में विकास कृष्ण, महिला टीटी में सिंगल्स में मनिका बत्रा, कुश्ती में सुमित मलिक और विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक दिलाए, तो शनिवार सुबह बॉक्सिंग में स्टार मैरीकॉम और गौरव सोलंकी ने भी सोने पर मुक्का जड़ा. इसके अलावा सुबह के सेशन में शूटिंग में संजीव राजपूत ने भी सोने पर निशाना साधा.
इससे अलावा मुक्केबाजी में सतीश कुमार, अमित पंघाल और मनीष कौशिक को अपने-अपने भार वर्ग में रजत पदक मिले, तो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और सोमवीर भी कांस्य झटकने में कामयाब रही हैं. इसके अलावा बैडमिंटन में महिला डबल्स टीम और टीटी में पुरुष डबल्स टीम को हार के साथ ही रजत से संतोष करना पड़ा, तो इस वर्ग का कांस्य भी भारत को मिला.VINESH PHOGAT CLINCHES GOLD What a well dominated match! CONGRATULATIONS CHAMPION#GC2018#gc2018wrestling#CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG18pic.twitter.com/qhZ17LH8KU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
वहीं बैडमिंटन में श्रीकांत किदांबी, सायना नेहवाल और पीवी सिंधू ने महिला वर्ग के सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस वर्ग में स्वर्णिम टक्कर अब रविवावर को इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच होगी. इसके अलावा टेबल टेनिस के सिंगल्स के पुरुष वर्ग में भारत स्टार खिलाड़ी अचंत शरत कमल सेमीफाइनल में हार गए. भारत के नौवें दिन का आखिरी पदक मुक्केबाज सतीश कुमार की फाइनल में हार के साथ रजत के रूप में आया. इसी के साथ खेल के नौवें दिन भारत के पदकों की संख्या 59 हो गई है. इसमें 25 स्वर्ण, 16 रजत और 18 कांस्य पदक शामिल हैं.Best of #IndiaAtCWG on DAY 10: @MangteC won gold in the women's 45-48kg final.@sanjeevrajput1 won gold in men's 50m rifle 3 positions.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
Gaurav Solanki won gold in men's 52kg final.#GC2018Shooting#GC2018boxing#GC2018#CommonwealthGames2018#CWG2018#GoldRush2018pic.twitter.com/w06GDFkJn2
GOLD NO.25!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
Boxer @officialvkyadav wins gold in men's 75kg category.
CONGRATULATIONS CHAMP!#GC2018#GC2018boxing#commonwealthgames2018#IndiaAtCWG#CWG2018pic.twitter.com/xSp9ppCzNY
मुक्केबाजी
शाम के सेशन में भारत के विकास कृष्ण ने शनिवार को 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. विकास ने फाइनल मुकाबले में कैमरून के दियूदोन विल्फ्रे सेयी को 5-0 से हराया. विकास ने शनिवार को बॉक्सिंग में भारत को तीसरा स्वर्ण दिलाया, इससे पहले सुबह एमसी मैरीकोम और गौरव सोलंकी ने स्वर्ण जीता था. नौवें दिन के आखिरी मुकाबले में सतीश कुमार 91 किग्रा वर्ग में इंग्लैंड के फ्रेजर क्लार्क से 5-0 से हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
सुबह के सेशन में मैरी कॉम ने शनिवार को महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग के स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर लिया है. इस दिग्गज मुक्केबाज ने फाइनल में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से मात देकर पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक हासिल किया.GOLD FOR INDIA @MangteC bags the medal in her #CWG debut as she beats #KristinaHara of #NorthernIreland in the final of Women's 45-48kg category by unanimous decision in #GC2018Wrestling#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/uTamNEFV2M
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
वहीं, पुरुष वर्ग में गौरव सोलंकी ने शनिवार को मुक्केबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया है गौरव ने पुरुषों की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरवाइन को 4-1 से मात देते हुए सोने का तमगा हासिल किया, तो मनीष कौशिक 60 किग्रा भार वर्ग में हार गए और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा. इस वर्ग में एक और अन्य मुक्केबाज भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल 46-49 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा है.अमित को इंग्लैंड के गलाल याफाई को 3-1 से मात देते हुए उनके स्वर्ण के सपने को तोड़ दियाAnd one more for #ManishKaushik win silver medal in men's 60kg of #GC2018Boxing#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/uj8Bz38SoU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
GOLD NO.22 for INDIA SUMIT wins gold in 125kg wrestling.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
CONGRATULATIONS CHAMP#GC2018#GC2018Wrestling#CommonwealthGames2018#CWG2018#IndiaAtCWGpic.twitter.com/gNaJwzH40r
कुश्ती
पुरुष फ्री-स्टाइल के 125 किग्रा वर्ग में सुमित मलिक ने स्वर्ण पदक जीता, तो महिलाओं की 50 किग्रा फ्री-स्टाइल नोर्डिक सिस्टम में विगनेश ने सोने पर कब्जा किया, तो महिलाओं में ही 62 किग्रा फ्री-स्टाइल कुश्ती में साक्षी मलिक ने तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता. इसके अलावा पुरुष वर्ग में ही सोमवीर ने 86 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता.
एथलेटिक्सThe champ @Neeraj_chopra1 signing autographs ... @Phogat_Vinesh Pehlwan ji was sooo excited that she came all the way to get this picture clicked... she fights in 1 hr from now... #gold rush for India pic.twitter.com/fjdZlwirW3
— Tejaswin Shankar (@TejaswinShankar) April 14, 2018
भारत के नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भाला फेंक में वह कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले इन खेलों के इतिहास में कोई और भारतीय नहीं ही कर सका. नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 86.47 मीटर जेवलिन फेंका. और इस दूरी को कोई और खिलाड़ी नहीं ही भेद सका. वहीं, तिहरी कूद में अरपिंदर सिंह कांस्य से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे. वहीं, भारतीय महिलाएं चार गुणा चारसौ रिले दौड़ में फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं.
यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2018: इस स्कोर के साथ नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
medal number 19 for
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
@sanjeevrajput1 wins in men’s 50m rifle 3 positions with a Commonwealth Games record#GC2018Shooting#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/l5nyG2WZMJ
शूटिंग
सजींव राजपूत ने पुरुषों की 50 मी. राइफल थ्री पोजीशन में सटीक निशाना साधते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. संजीव ने बेलमोंट शूटिंग सेंटर पर कुल 454.5 का स्कोर करते हुए गेम रिकार्ड के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया. इसी स्पर्धा में भारत के चैन सिंह को पांचवां स्थान मिला.
After taking 1-0 lead in first game of women's singles semifinal, @NSaina goes down in second round against #KirstyGilmour#GC2018Badminton#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/Jk6f2RSFux
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
बैडमिंटन
भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कैरारा स्पोर्ट्स एरेना पर खेले गए मैच में स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-17 से और वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने कनाडा की मिशेल को 21-18, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं, पुरुष डबल्स में रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी श्रीलंका के सचिन डायर और बुवानेका जी को 30 मिनट में 21-18, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके अलावा पुरुष सिंगल्स वर्ग में एचएस प्रणॉय कांस्य पदक के मुकाबले में हार गए. प्रणॉय को इंग्लैंड के राजीव ओउसेफ ने 21-17, 23-25, 9-21 से हराया
Medal Alert!@P9Ashwini and @sikkireddy beat Setyana Mapasa and Gronya Somerville of Australia 21-19, 21-19 to win the BRONZE MEDAL in Women's Doubles.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
Congratulations Girls! #GC2018#GC2018Badminton#CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG18pic.twitter.com/mM0AG2WJtU
महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी ने महिला डबल्स का कांस्य पदक अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की सेतयाना मापासा और ग्रोन्या सोमरविले की जोड़ी को 47 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-19, 21-19 से मात दी.
.@Pvsindhu1 beats #MichelleLi 21-18, 21-8 to set up women's singles final with @NSaina in #GC2018Badminton final of #CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/j3dIi4QJyR
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
वहीं पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने कैररा स्पोटर्स एरेना में खेले गए मैच में इंग्लैंड को राजीव ओसफ को 21-10, 21-17 से हराकर फाइनल में जगह बना ली. एक अन्य मैच में एच.एस. प्रणॉय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. मलेशिया के ली चोंग वेई ली ने 58 मिनट तक चले मैच में प्रणॉय को 21-16, 21-9, 21-14 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई.
#ManikaBatra registered thrilling win against Singapore’s #TianweiFeng in the semi-finals by 12-10, 5-11, 11-8, 5-11, 5-11, 11-9, 13-11 as Manika is through to the gold-medal round of #GC2018TableTennispic.twitter.com/XjppVB0E5a
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
बैडमिंटन के ही मिक्स्ड डबल्स भारत की अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रेंकीरेड्डी की जोड़ी कांस्य पदक जीतने से चूक गई। सात्विक रेंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को मलेशिया के सुन पेंग चान और यिंग लियु गोह की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से मात दी.
टेबल टेनिस
मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के फाइनल में सिंगापुर की मेंग्यू यू को 4-0 से हराकर सिंगिल्स वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया है. मनिका की मेंग्यू यू के खिलाफ स्कोर लाइन 11-7, 11-6, 11-2, 11-7 रही. इससे पहले मनिका ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की तियानवेई फेंक को 4-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था.
Sharath Kamal and @sathiyantt win Silver in men's doubles table tennis final as they go down 3-2 against English pair.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
Well played boys! You did your best. We are proud of you.#GC2018#GC2018TableTennis#CommonwealthGames2018#IndiaAtGoldCoast#CWG18pic.twitter.com/CViZTlpx7k
टेटे के पुरुष डबल्स में स्वर्ण पदक भारत के हाथ से फिसल गया. और अचंत शरत कमल और साथियान गणानसेकरन को फाइनल में हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड एवं पॉल ड्रिंकहौल ने 3-2 (11-5, 10-12, 9-11, 11-6, 11-8 ) से हराया.
इससे पहले भारत के हरमीत देसाई और सानिल शंकर शेट्टी की जोड़ी ने तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में सिंगापुर की येऊ एन कोइन पैंग और एथा फेंग शाओ की जोड़ी को 3-0 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया.वहीं, पुरुष वर्ग में नाइजीरिया के कादरी अरुना ने अचंत शरत कमल को 4-0 से हराकर भारत का स्वर्ण जीतने का सपना तोड़ दिया.Medal Alert!@HarmeetDesai and Sanil Shankar Shetty win bronze in men's doubles table tennis. Congratulations boys! We are proud of you.#Gc2018#GC2018tabletennis#IndiaAtCWG#CommonwealthGames#CWG18pic.twitter.com/44HZanr023
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
.@DipikaPallikal and @joshnachinappa are through to the final of the squash women’s doubles after beating England’s Laura Massaro and Sarah-Jane Perry in straight games of Squash Women’s Doubles Semifinal#GC2018Squash#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/1Ql0NIc0B2
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
स्कवॉश
भारत के सौरव घोषाल एवं दीपिका पल्लिकल कार्तिक की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हार झेलनी पड़ी और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की डोना क्यूहार्ट एवं कैमरुन पिले की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 29 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 2-0 (11-8, 11-10) से मात दी. इससे पहले मौजूदा विजेता दीपिका पल्लीकल और जोशन चिनप्पा ने को स्क्वॉश के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है.भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की लॉर मासारो और साराह जेन पैरी की जोड़ी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की जोड़ी को 11-10, 11-5 से मात दी.
हॉकीFT| A podium-finish hope for the Indian Eves at the @GC2018 Games remains unfulfilled as they concede a disappointing defeat to England in the Bronze-medal encounter on the final day of women's hockey event on 14th April. #IndiaKaGame#HallaHockeyKa#GC2018#INDvENGpic.twitter.com/KZy5z7W6LB
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 14, 2018
महिलाओं का कांस्य जीतने का सपना भी चूर
तीसरे से चौथे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने महिला हॉकी में भारतीय बालाओं को बुरी तरह से रौंद दिया. इंग्लैंड ने भारत पर 6-0 से जीत हासिल की. इस तरह महिलाओं का कांस्य जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया. भारतीय टीम को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले थे, लेकिन वे एक को भी गोल में नहीं बदल सकीं. पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा डिफेंस इस मैच में चरमरा गया. ऐसा लगा कि फाइनल में न पहुंचने से टीम को ऐसा सदमा लगा कि मानो इस मैच में उनका मन ही नहीं था.
यह भी पढ़ें: CWG 2018: इस बड़ी वजह से पुरुष हॉकी टीम ने गंवाया कांस्य पदक
Indian men's hockey team lose 1-2 to England in men's hockey bronze medal match. #GC2018#GC2018Hockey#CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG18pic.twitter.com/rAT6Zbyx1s
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 14, 2018
पुरुष हॉकी टीम भी करोड़ों भारतीय हॉकीप्रेमियों को निराशा दे गई. कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम को इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार का सांमना करना पड़ा. कुल मिलाकर दोनों ही वर्गों में टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा और यह बहुत ही चिंता की बात है.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने एनडीटीवी से बात की थी.
नौवें दिन की समाप्ति पर भारत के 59 पदक हैं. अब उसे साल 2014 में मैनचेस्टर से आगे निकलने के लिए छह और पदकों की दरकार है. और यह हासिल करने के लिए भारत को रविवार को दांव पर लगे सभी छह पदक जीतने होंगे.