रजत और कांस्य पदक विजेता सीमा पूनिया और नवजीत ढिल्लन
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का आठवां दिन भारत के लिए अभी तक सबसे शानदार रहा. लेकिन यह कहा जाए कि वीरवार को भारतीय महिलाओं ने अपनी ताकत का दम दुनिया को दिखाया, तो गलत नहीं होगा. जहां पुरुष वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और राहुल अवारे ने फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीते, तो महिला वर्ग में बबीता फोगाट और किरण ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता. वहीं एथलेटिक्स में भी भारत का खाता खुल गया है. डिस्कस थ्रो में महिलाओं ने दम दिखाया और सीमा पूनिया ने रजत और नवजीत ढिल्लन ने कांस्य जीतते हुए भारत के पदकों की संख्या में और इजाफा कर दिया. इसके अलावा शूटिंग में तेजस्विनी सावंत ने भारत को रजत पदक दिलाया. इसी के साथ ही खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 31 हो गई है. इसमें 14 स्वर्ण, 7 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं.
Two more medals in our pocket after #SeemaPunia wins& #NavjeetDhillon wins in Women's Discus Throw @GC2018 .
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) April 12, 2018
Great show girls!
Many many congratulations.#gc2018#IndiaAtCWG#RangDeTiranga@YASMinistry@ddsportschannel@PIB_India@Ra_THORe@Media_SAI@ioaindiapic.twitter.com/qgcL7wFQfI
Hattrick of Golds for @WrestlerSushil at #CWG
2010 Delhi, 2014 Glasgow,
— All India Radio Sports (@akashvanisports) April 12, 2018
2018 Gold Coast.#GC2018#GC2018Wrestling#CWG2018#CommonwealthGames2018#IndiaAtCWGpic.twitter.com/6ApqJy5DDh
इसके अलावा गैरपदक मुकाबलों की बात करें, तो बैडमिंटन में सायना नेहवाल और पीवी सिद्धू सहित ज्यादातर खिलाड़ी अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे. मतलब बैडमिंटन में कोई उलटफेर देखने को नहीं मिला. कुछ ऐसा ही टेबल टेनिस में हुआ, जहां खिलाड़ी सिंगल्स और डबल्स वर्ग में अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
MEDAL NO. 28 for India
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
Kiran wins Bronze in Wrestling (76 kg) as she beats Mauritius wrestler.
Congratulations Kiran! We're proud of you. #GC2018Wrestling#GC2018#CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG18pic.twitter.com/lKz8YPBfrE
कुश्ती
आठवें दिन पूरी तरह से कुश्तीमय हो गया. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में रूस से जोहानेस बोथा को 10-0 से बुरी तरह से रौंद दिया, तो वहींं राहुल अवारे ने 57 किग्रा वर्ग में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को मात दी. महाराष्ट्र के राहुल ने स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से मात देकर जीत हासिल की
SILVERfor INDIA@BabitaPhogat bags the silver medal in Women's Freestyle 53 kg after losing to Diana Weicke in her final match.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
Congratulations Babita! We're proud of you. #GC2018Wrestling#GC2018#IndiaAtCWG#CommonwealthGames2018#CWG2018pic.twitter.com/6SBSGKxpX8
यह भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेल (कुश्ती) : राहुल अवारे फाइनल में, रजत पक्का
वहीं महिला वर्ग में बबीता फोगाट ने फ्री स्टाइल स्पर्धा के 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कनाडा की डियाना वीकर को 5-2 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता, तो इसी वर्ग में ही किरण ने मॉरिशस की कातुओस्किया परिधावेन को 10-0 से पराजित कर कांस्य पदक कब्जाया.
शूटिंग#GC2018Shooting
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
for #TejaswiniSawant in 50m Rifle Prone Finals#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/gNqsSLLe8P
World's no. 1 #SrikanthKidambi thrashed Srilankan #Nilukakarunaratne 21-10,21-10 in just 33 minutes. #GC2018Badminton#GC2018pic.twitter.com/eNXSxZirFW
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
इससे पहले भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और रुत्विका गाडे ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी सुआन यु वेंडी चेन को 21-15, 21-9 और रुत्विका ने सिंगापुर की जिन मिन येओ को 21-10, 21-23, 21-10 से हराया.वहीं पुरुष वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने भी श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-10, 21-10 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. इसके अलावा प्रणॉय ने ऑस्ट्रेलिया के एंथोनी को 21-18, 21-11 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई. मिक्स्ड डबल्स वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी ने कनाडा की क्रिस्टिन साई और नयल याकुर को 21-10, 21-7 से जीत अगले दौर का टिकट कटाया.. @NSaina advances to the quarter-finals of #GC2018Badminton women's singles event.#GC2018#CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG2018pic.twitter.com/wlrgHDUnFb
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
टेबल टेनिस#GC2018TableTennis#ManikaBatra enters into the Singles Quarterfinals#GC2018#CommonwealthGames2018pic.twitter.com/GlU5v79CKE
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
#GC2018Squash@joshnachinappa and #HarinderPalSandhu make it to quarters after 2-1 win in the R-16 clash#CommonwealthGames2018#GC2018pic.twitter.com/gGk327XFr7
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 12, 2018
VIDEO: भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बात की थी.
पहलवानों ने आठवेें दिन ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी. देखने की बात यह होगी कि बाकी खेलों के खिलाड़ी पदक सूची में कितना इजाफा करते हैं.
Advertisement
Advertisement