
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फाइल तस्वीर
रियाल मैड्रिड के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को स्पेन की राजधानी के निकट अदालत में हुई सुनवाई में इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अपनी आय के लाखों यूरो छुपाकर टैक्स की चोरी की है. उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया था.
यह भी पढ़ें
इस भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी ने रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा!
'फोर्ब्स' मैग्जीन के अनुसार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यह पुर्तगाली स्टार अब बार्सिलोना के फॉरवर्ड लियोनल मेस्सी के नक्शे कदमों पर चल रहा है. मेस्सी को पिछले साल इसी अपराध का दोषी पाया गया था.
रोनाल्डो ने कहा, 'मैंने कभी भी अपनी कमाई का हिस्सा नहीं छुपाया, न ही मेरा कर चोरी करने का कोई इरादा है. मैं स्वेच्छा से अपना आयकर जमा करता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे अपनी कमाई के अनुसार अपना कर भरना चाहिए.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)