
श्रीकांत का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला हमवतन समीर वर्मा से होगा
खास बातें
- क्वार्टर फाइनल में हमवतन समीर वर्मा से मुकाबला होगा
- डेनमार्क ओपन का यह मैच 18-21, 21-17, 21-16 से जीता
- श्रीकांत ने करियर में दूसरी बार हराया है लिन डैन को
भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने एक बार फिर दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन पर जीत दर्ज की है. श्रीकांत ने अपने करियर में दूसरी बार डैन को पराजित करके डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां उनका सामना हमवतन समीर वर्मा से होगा. विश्व में छठे नंबर के श्रीकांत ने गुरुवार को पुरुष सिंगल्स मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड और ओलिंपिक चैंपियन डैन पर 18-21, 21-17, 21-16 से जीत दर्ज की. दूसरे दौर के इस मैच में पहला गेम गंवाने के बाद श्रीकांत ने जोरदार वापसी करके मुकाबला जीता.
डेनमार्क ओपन: साइना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर 2 जापान की अकाने यामागुची को हराया
Indians in medal race at #DenmarkOpen2018
It will be a allclash in the MS with in-form @srikidambi taking on rising @sameerv001 in the QF; @NSaina along with @P9Ashwini & @sikkireddy will vye for their SF berths in the WS & XD respectively. #IndiaontheRise#badmintonpic.twitter.com/ntasDe2Loy
— BAI Media (@BAI_Media) October 19, 2018
दो बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन डैन अब पहले की तरह अजेय नहीं रहे लेकिन अब भी उन्हें दमदार माना जाता है. श्रीकांत और डैन के बीच यह पांचवां मुकाबला था. चीनी खिलाड़ी ने इन दोनों के बीच रियो ओलिंपिक 2016 के क्वार्टर फाइनल में खेला गया मैच जीता था.
वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट
श्रीकांत ने 2014 चाइना ओपन में डैन को हराकर सनसनी फैला दी थी. चीनी खिलाड़ी के खिलाफ कड़े मैच के बाद श्रीकांत का सामना अब हमवतन वर्मा से होगा. विश्व में 23वें नंबर के वर्मा ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराया. साइना नेहवाल भी महिला एकल क्वार्टर फाइनल में नोजोमी ओकुहारा से भिड़ेंगी. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी का सामना जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता से होगा. (इनपुट: एजेंसी)