रियान ब्रेवस्टर ने इंग्लैंड की तरफ से टूर्नामेंट में दूसरी हैट्रिक लगाई.
रियान ब्रेवस्टर की हैट्रिक से इंग्लैंड ने खिताब के प्रबल दावेदार ब्राजील को 3-1 से शिकस्त देकर पहली बार फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले अमेरिका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में हैट्रिक बनाने वाले ब्रेवस्टर ने 10वें, 39वें और 77वें मिनट में गोल करके भारी संख्या में मौजूद ब्राजीली समर्थकों को निराश किया. ब्राजील की तरफ से एकमात्र गोल वेस्ले ने 21वें मिनट में किया.
यह भी पढ़ें : अब गोल करने के बााद अपने प्रशंसकों के साथ जश्न नहीं मना पाएगी ब्राजील की टीम, फीफा ने दी चेताानी
पहली बार फाइनल में
यह पहला अवसर है जब इंग्लैंड की टीम अंडर-17 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. वहीं, तीन बार के चैंपियन ब्राजील का 2003 के बाद पहला खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इंग्लैंड शनिवार को यहीं होने वाले फाइनल में स्पेन और माली के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा. यह मैच पहले गुवाहाटी में होना था, लेकिन अंतिम क्षणों में कोलकाता को इसकी मेजबानी सौंपी गई. इसके बावजूद यहां 63,881 दर्शक पहुंचे थे.
VIDEO:ब्राजील ने अपना पहला ओलिंपिक गोल्ड जीता
ब्राजील को दर्शकों को भरपूर समर्थन था
दर्शकों का ब्राजील को भरपूर समर्थन मिल रहा था, लेकिन इंग्लैंड की टीम और उसके चंद समर्थकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. उनकी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. इंग्लैंड के मिडफील्डर एमिली स्मिथ रोव भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए यहां उपस्थित थे.
Advertisement
Advertisement