भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 2-1 से जीता
खास बातें
भारत के लिए सुनील और आकाशदीप ने दागे गोल
गोलकीपर सूरज ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया
पहले क्वार्टर में गोल नहीं दाग पाई थी कोई भी टीम
भुवनेश्वर: मनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक जीता है. भारतीय टीम ने अपने अच्छे डिफेंस के दम पर रविवार को प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में जर्मनी को हराकर कांस्य अपने नाम किया. कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने जर्मनी को 2-1 से मात दी.मैच में गोलकीपर सूरज कारकेरा का प्रदर्शन सराहनीय रहा. पहले क्वार्टर में जर्मनी की टीम गोल दागने में नाकाम रही. 14वें मिनट में जर्मनी को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागने का अवसर मिला था, जिसे असफल करने में भारत कामयाब रहा.
दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में एसवी सुनील ने आकाशदीप से मिले पास को जर्मनी के नेट में पहुंचाया और भारत को 1-0 से बढ़त दी. जर्मनी ने तीसरे क्वार्टर में अच्छा खेल दिखाया. 36वें मिनट में मार्क एपेल ने गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. भारतीय टीम को इस बीच गोल दागने के अवसर मिले थे, लेकिन जर्मनी के गोलकीपर ने भारत को सफलता हासिल नहीं करने दी.
वीडियो: मलेशिया को हराकर भारत ने एशिया कप जीता
भारतीय टीम को 54वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुआ. इस पर हरमनप्रीत ने कोई चूक न करते हुए बॉल सीधे जर्मनी के गोल पोस्ट तक पहुंचाई और 2-1 से जीत भारत की झोली में डाल दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. (इनपुट: एजेंसी)