
प्रतीकात्मक तस्वीर.
खास बातें
- क्वालिफायर में भारत ने जीत से किया अभियान का अंत
- अमरजीत सिंह, अभिषेक हलदर और एडमंड ने गोल दागे
- भारत ने शुरुआत से ही मैच में दबदबा बनाए रखा
भारत ने अपने अंतिम ग्रुप-डी मैच में तुर्कमेनिस्तान को 3-0 से हराकर एएफसी अंडर 19 चैंपियनशिप क्वालिफायर में अपने अभियान का जीत से अंत किया. भारत की ओर से कप्तान अमरजीत सिंह ने 74वें, अभिषेक हलदर ने 80वें और एडमंड ने 92वें मिनट में गोल दागे.
यह भी पढ़ें : फुटबॉल: सुनील छेत्री का गोल एएफसी कप गोल ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में
मैच के दौरान प्रिंस मोहम्मद बिन फहद स्टेडियम में दर्शक 'भारत! भारत!' के नारे लगाकर टीम की हौसलाअफजाई कर रहे थे. भारतीय टीम की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है. भारत ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाने और पहले हाफ में गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली.
VIDEO : बारिश में फुटबॉल मैच, भारत में जुनून
दूसरे हाफ में भी तुर्कमेनिस्तान की टीम भारत को कोई टक्कर नहीं दे सकी. अमरजीत ने इस बीच भारत को बढ़त दिलाई. हलदर ने 6 मिनट बाद भारत को 2-0 से आगे किया, जबकि एडमंड ने इंजरी टाइम में गोल दागकर भारत की 3-0 से जीत सुनिश्चित की. भारत ने क्वालिफायर का अंत तीन मैचों में चार अंक के साथ किया. टीम को पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जबकि यमन के खिलाफ दूसरा मैच बराबरी पर छूटा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)