
फाइल फोटो
खास बातें
- सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा
- भारत के लिए सिमरनजीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागे
- भारत ने ग्रुप स्तर पर सभी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की थी
भारत एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्डकप-2016 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया.
स्पेन ने खेल के 22वें मिनट में मार्क सेराहिमा ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिये मैच का पहला गोल दागा. भारत के लिए 57वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई. हरमनप्रीत सिंह ने 66वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिये दूसरा गोल दागा.
भारतीय टीम शुक्रवार को अंतिम-4 दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जर्मनी और बेल्जियम के बीच होगा.
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बेल्जियम ने अर्जेंटीना को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 हराया, जबकि जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-2 से मात दी. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 2-1 से हराया.
उल्लेखनीय है कि जर्मनी को इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि उसने छह बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. भारत इस खिताब को दूसरी बार जीतना चाहेगा.
लखनऊ में जारी इस टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप स्तर पर अपने हिस्से के सभी तीन मुकाबलों में जीत हासिल की थी. अपने पहले मैच में मेजबान टीम ने कनाडा को 4-0 से मात दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 5-3 से हराया था. इसके बाद भारत ने तीसरे और अंतिम ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी.