प्रतीकात्मक फोटो
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रविवार का दिन भारत के लिए मिश्रित रहा. भारत के अमित फंगल (49 किग्रा) और गौरव बिधूड़ी (56 किग्रा) ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को हराकर यहां 19वीं वर्ल्ड मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरी ओर, पूर्व कांस्य पदक विजेता और तीसरी वरीयता प्राप्त विकास कृष्ण (75 किग्रा) दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. अमित ने प्री क्वार्टर फाइनल में जहां इक्वेडोर के सातवें वरीय कार्लोस क्विपो को हराया वहीं गौरव ने उक्रेन के मायकोला बुत्सेंको को पराजित किया, लेकिन 2011 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले विकास इंग्लैंड के बेंजामिन वाइटकर से हारकर बाहर हो गए. एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान (91 किग्रा) को भी ऑस्ट्रेलिया के जैसन वाटेले से हारकर बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
यह भी पढ़ें : प्रो बॉक्सिंग में विजेंदर की जीत का सिलसिला जारी, चीन के बॉक्सर को हराया
अमित को अगले दौर में उज्बेकिस्तान के दूसरी वरीयता प्राप्त हसनबॉय दुसमातोव की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा जबकि गौरव का सामना ट्यूनीशिया के बिलेल महामदी से होगा. इस साल एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अमित ने भारत की तरफ से शुरुआत की और सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की. इस 21 वर्षीय मुक्केबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को जवाबी हमलों से पस्त किया. क्विपो को देखकर किसी भी समय नहीं लगा कि वह वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है और लगातार सिर झुका देने के कारण उन्हें कई बार चेतावनी भी मिली.
यह भी पढ़ें :मनोज और कविंदर जीत के साथ अगले राउंड में पहुंचे
वीडियो : कश्मीर की ताजामुल ने जीता किक बॉक्सिंग में गोल्ड
एशियाई खेलों में दो बार के पदक विजेता विकास अपने 19 साल के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ढीले नजर आये। यहां तक कि विकास को अपना नियंत्रण बनाये रखने के लिये भी जूझना पड़ा. सुमित ने शाम का आखिरी मुकाबला लड़ा लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पहले राउंड में उन्होंने दबदबा बनाए रखा था लेकिन वाटेले ने अगले दो राउंड में अच्छा प्रदर्शन करके जीत दर्ज की.
Advertisement
Advertisement