प्रतीकात्मक फोटो
आठवीं वरीयता प्राप्त भारत डब्ल्यूएसएफ विश्व पुरुष टीम स्क्वॉश चैम्पियनशिप की खिताब दौड़ से बाहर हो गया है. दूसरी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड ने फ्रांस के मार्शेले में चल रही इसचैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत को मात देकर उसे खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया. भारत के शीर्ष खिलाड़ी सौरव घोषाल (विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर) को छठीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी निक मैथ्यूज से पांच गेम चले कड़े मुकाबले में 11-6, 6-11,11-7, 10-12, 11-9 से शिकस्त दी. हरिंदर पाल संधु दूसरे मुकाबले में डार्यल सेल्बे के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके और सीधे गेमों में 11-2,11-4, 11-2 से हार गए. इसके बाद औपचारिक मैच में विक्रम मल्होत्रा को भी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें जेम्स विलस्ट्रोप ने 11-4, 9-11, 11-8 से पराजित किया.
वीडियो: विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं सिंधु
विक्रम ने शुरुआती मुकाबले में रूडी रोरमूलर को 11-8, 11-1, 11-8 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई थी. दूसरे मुकाबले में घोषाल को जर्मन नंबर एक सिमोन रोसनेर ने 11-9, 4 -11, 11-5, 6-11, 11-3 से हराया था. (इनपुट: एजेंसी)
Advertisement
Advertisement