
भारती बॉक्सरों का शानदार प्रदर्शन जारी है... (प्रतीकात्मक फोटो)
भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चार मुक्केबाजों ने यहां एशियाई युवा चैम्पियनशिप के दूसरे दिन क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. सुदीप कुमार (52 किग्रा), अंकित कुमार (60 किग्रा), नवीन बूरा (69 किग्रा) और मोहम्मद इताश खान (56 किग्रा) ने शुरुआती बाउट में जीत दर्ज कर अंतिम आठ में जगह बनाई. सुदीप रिंग में उतरने वाले पहले मुक्केबाज रहे और उन्होंने बिना किसी समस्या के इराक के इस्कंदर याहया हुशाम को पस्त कर दिया. अब वह जापान के नाकागाकी रूयुतारो से भिड़ेंगे.
यह भी पढ़ें
Master Box Office Collection Day 15: 'मास्टर' ने रजनीकांत की 'दरबार' को छोड़ा पीछे, कमाए इतने करोड़
Master Box Office Collection Day 13: तमिलनाडू में ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म, 13वें दिन कमाए इतने करोड़
Master Box Office Collection Day 12: 'मास्टर' का धमाल बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन भी जारी, कमाए इतने करोड़
अंकित ने इसी तरह से इंडोनेशिया के मिधुन रेजा पर आसान जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. अब कल वह किर्गीस्तान के एजेनबर्डी एडिलेट से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली.
नवीन ने किर्गीस्तान के यार्सकुलोव अर्जान को पस्त किया और अब वह चीन के हुआंग रूई से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई मिली. विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले अनुभवी इताश ने मंगोलिया के सागानबाटार मुंखबाटार को पराजित किया. इसमें 23 देशों के 120 मुक्केबाज शिरकत कर रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)