राहिल गंगजी
भारत के राहिल गंगजी ने तीन अंडर 68 का कार्ड खेलते हुए पैनासोनिक ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. गंगजी ने 14 साल बाद खिताबी जीत हासिल की है. 39 साल के गंगजी ने रविवार को यहां पैनासोनिक ओपन गोल्फ चैंपियनशिप में चौथे और अंतिम राउंड में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला और कोरिया के ह्यूंगसुंग किम और जुंगगोन ह्वांग पर एक शॉट से जीत हासिल की.
गंगजी ने एशियन टूर में अपना आखिरी खिताब 2004 में चीन में जीता था. गंगजी ने अंतिम होल में बर्डी मारकर चौथे दिन कुल 14-अंडर 270 का स्कोर कर खिताब अपने नाम कियाWhat a finish by Rahil gangjee !!!! Rahil gangjee wins the thriller. After making a superb birdie of 18th hole of final round, Rahil gangjee wins #PanasonicOpenChampionship !!!!Its another #Golfing Sunday for India. pic.twitter.com/Cnciq8Romo
— Finishing touch (@tanmoy_sports) April 22, 2018
यह भी पढ़ें : राफेल नडाल ने मोंटे कार्लो टेनिस का खिताब जीता, बनाया यह रिकॉर्ड
पैनासोनिक स्विंग सीरीज में भारत के ही शिव कपूर (75) पहले स्थान पर रहे और उन्हें बोनस के तौर पर 70,000 डालर मिला. अन्य भारतीयों में अजितेश संधू (69) दसवें स्थान पर रहे.
VIDEO: यह रिपोर्ट बताती है कि गोल्फ अब अमीरों का खेल नहीं है.
गंगजी ने इस खिताबी जीत के बाद कहा," यह 14 वर्षों के बाद हुआ. मुझे पहले भी खिताब जीतने के कई मौके मिले थे लेकिन आज से पहले मैं मौकों को कभी भुना नहीं पाया था। यह 14 साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं. इस दौरान अपनी इच्छाशक्ति से मैं काफी आश्चर्यचकित हूं.
Advertisement
Advertisement