
कैरोलिना मॉरिन के चोट के कारण फाइनल से हटने के कारण साइना चैंपियन बन गईं
खास बातें
- चोट के कारण मुकाबले से हटीं कैरालिना मॉरिन
- जब वे हटीं, उस समय 10-4 की बढ़त बनाए हुए थीं
- पांचवीं बार इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीती हैं साइना
भारत की साइना नेहवाल (Saina Nehwal) प्रतिष्ठित इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters) बैडमिंटन में चैंपियन बन गई हैं. फाइनल मुकाबले में साइना को उस समय विजेता घोषित किया गया जब उनकी प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मॉरिन ने चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया. मॉरिन रविवार को जब मुकाबले से हटीं उस समय वे पहले गेम में 10-4 की बढ़त बनाए हुए थीं. चोट के कारण उन्हें दुखी मन से मैच छोड़ने को विवश होना पड़ा. साइना (Saina Nehwal) ने चीन की हे बिंगजियाओ को तीन गेम तक चले मुकाबले में 18-21, 21-12, 21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
विश्व बैडमिंटन संघ के कार्यक्रम से साइना नेहवाल और कैरोलिना मॉरिन इसलिए हैं नाराज..
.@NSaina wins her #IndonesianMasters
— BAI Media (@BAI_Media) January 27, 2019
An emotional grand finale at the #DaihatsuIndonesiaMasters: leading 10-4 in the game1 @CarolinaMarin incurred a knee injury following an awkward leap rendering her unable to continue as @NSaina lifted her 5th title #IndiaontheRisepic.twitter.com/i96Us5z4vE
महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच की शुरुआत के सातवें मिनट में ही मॉरिन चोटिल हो गईं. घुटने में आई इस चोट के कारण वह रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गईं. साइना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट खिताब अपने नाम किया है.
साइना ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराया था. साइना ने 33 मिनटों तक चले मुकाबले में पोर्नपावी को सीधे गेमों में 21-7, 21-18 से हराकर अंतिम-4 में अपनी जगह सुनिश्चित की थी. भारत की पीवी सिंधु को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पुरुष वर्ग में भारत के किदांबी श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में हारकर मुकाबले से बाहर हो गए थे.
वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट