अमेरिकन एथलीट जस्टिन गैटलिन. (फाइल फोटो)
दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट के रिटायर होने के बाद अब ट्रैक एंड फील्ड पर एक बार फिर बादशाहत की जंग तेज हो जाएगी. अब तक 100 मीटर और 200 मीटर फर्राटा रेस का जिक्र होता था तब सबकी जुबां पर बोल्ट का ही नाम आता था, लेकिन करियर के अपने आखिरी रेस में बोल्ट अमेरिकी एथलीट जस्टिन गैटलिन से पिछड़ गए. बोल्ट के रिटायर होने के बाद अब जस्टिन गैटलिन धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले एथलीट बन जाएंगे, हालांकि 100 मीटर और 200 मीटर फर्राटा रेस का विश्व रिकॉर्ड बोल्ट के ही नाम है. आइये एक नजर डालते हैं अमेरिकी एथलीट के करियर पर.....
यह भी पढ़ें : ...जब युवी ने 'चीता' कहे जाने वाले उसेन बोल्ट को किया चारों खाने चित
Advertisement
Advertisement