
खास बातें
- लंदन ओलिम्पिक में बोल्ट के अलावा कई ऐसे चेहरे हैं, जो बाज़ी मार सकते हैं, और धरती पर मौजूद सबसे तेज़ इंसान होने का रुतबा हासिल कर सकते हैं...
ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में 100 मीटर की दौड़ की अपनी अलग ही जगह है... दुनिया के सबसे तेज़ धावक इसमें हिस्सा लेते हैं और ओलिम्पिक खेलों के दौरान तो यह दौड़ दर्शकों का सबसे ज़्यादा पसंदीदा इवेंट भी होता है।
100 मीटर की दौड़ का नाम आते ही बीजिंग ओलिम्पिक की वे तस्वीरें ज़हन में आने लगती हैं, जहां जमैका के यूसेन बोल्ट ने इतिहास रचा था और सब हैरान रह गए थे... लेकिन अब लंदन ओलिम्पिक में बोल्ट के अलावा भी कई ऐसे चेहरे हैं, जो बाज़ी मार सकते हैं, और धरती पर मौजूद सबसे तेज़ इंसान होने का रुतबा हासिल कर सकते हैं...
हालांकि अब भी इस रेस को जीतने के सबसे बड़े दावेदार यूसेन बोल्ट ही हैं, और उन्हीं के नाम इस इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है... उन्होंने जर्मनी के बर्लिन शहर में वर्ष 2009 में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह समय निकाला था... वैसे इसके अलावा पिछले ओलिम्पिक, यानि वर्ष 2008 में चीन के बीजिंग शहर में हुए खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर, और 400x100 मीटर रिले में उन्होंने ही स्वर्ण पदक जीता था...
बोल्ट के बाद जमैका के ही योहान ब्लेक इस दौड़ को जीतने के दूसरे सबसे बड़े दावेदार हैं... योहान ब्लेक मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ समय 9.75 सेकंड का है... वर्ष 2011 में ब्लेक ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम की थी, और इसी साल वह यूसेन बोल्ट को 100 और 200 मीटर की रेस में भी पछाड़ चुके हैं...
तीसरे दावेदार हैं, टायसन गे... बोल्ट के बाद 100 मीटर की रेस में सबसे बढ़िया समय निकालने का कारनामा टायसन गे ने ही किया है... टायसन का सर्वश्रेष्ठ समय 9.69 सेकंड है... हालांकि गे 29 साल के हैं, मगर लंदन ओलिम्पिक के लिए उन्होंने ज़बरदस्त ट्रेनिंग की है... वैसे भी टायसन गे उन तीन एथलीट्स में शामिल हैं, जिन्होंने बोल्ट को मात दी है...
इनके बाद ज़िक्र करना होगा, अमेरिका के प्रतिभाशाली धावक जस्टिन गैटलिन का, जिन्होंने वर्ष 2004 में हुए एथेंस ओलिम्पिक में गोल्ड जीता था, और तब से यह धावक वक्त-वक्त पर अपने होने का एहसास करवाता रहा है... हालांकि ड्रग टेस्ट में पॉज़िटिव पाए जाने पर उन पर चार साल का बैन भी लगा, मगर 'फाइटर' गैटलिन ने वर्ष 2010 में वापसी की और कई इवेंट जीते...
एक और नाम है, बोल्ट के ही हमवतन असाफा पॉवेल का, और उनका दावा भी किसी से कम नहीं... दुनिया में सबसे ज्यादा बार 100 मीटर की रेस 10 सेकंड से कम में खत्म करने का रिकॉर्ड पॉवेल के ही नाम है... वह भी बोल्ट को मात दे चुके हैं... वर्ष 2005 से लेकर 2008 तक पॉवेल ही 100 मीटर दौड़ के शहंशाह भी रहे हैं...