
नोवाक जोकोविच
खास बातें
- फ्रांस के बेनोइट पाइरे ने दी मात
- सीधे सेटों में 6-3, 6-4 जीते बेनोइट पाइरे
- जोकोविच कुछ दिन के लिए आराम करो!
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का खराब फॉर्म जारी है. उन्हें मियामी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है. जोकोविक को फ्रांस के बेनोइट पाइरे ने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी.
जोकोविक सिर्फ एक मर्तबा पाइरे की सर्विस को तोड़ पाए. हालांकि पूरे मैच में उनकी असल समस्या उनकी खुद की सर्विस रही. दूसरे सेट में भी यही कहानी रही. मैच के बाद जोकोविक ने कहा कि जो है वो है. मैं उस स्तर पर नहीं हूं जिस पर हुआ करता था. मैं इस बात को जानता हूं. मुझे अपने आप में विश्वास रखना होगा और उम्मीद है कि मेरी फॉर्म वापस आएगी.Proudly presented by https://t.co/LnzKGO7KJL Novak Djokovic looks for answers after Miami Masters defeat https://t.co/6f3LC7ssBspic.twitter.com/pOjMlTd0g7
— tenniscoaching.com (@_TennisCoaching) March 23, 2018
यह भी पढ़ें : इस अंदाज में यूकी भांबरी ने मियामी ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया
तीसरे दौर में पाइरे का सामना सर्बिया के ही फिलिप क्राजिनोविक से होगाNovak #Djokovic is out of form... #MiamiOpenpic.twitter.com/59fbJ2XPXK
— We Are Tennis (@WeAreTennis) March 23, 2018
VIDEO: हार से पहले जोकोविच ने प्रैक्टिस सेशन में तो जमकर पसीना बहाया थाIt was the ghost of Novak Djokovic out there. Paire not even over the moon with that win. 6-3,6-4. Was even more worrying than in Indian Wells. Very rough times for Novak out there...
— Carole Bouchard (@carole_bouchard) March 23, 2018
इस हार के बाद से जोकोविक का मियामी ओपन में चला आ रहा 16 लगातार जीतों का सफर भी थम गया. उन्होंने इस विजयी सफर की शुरुआत 2014 से की थी.Novak Djokovic getting some practice in in Miami before his Round 2 match!#tennis#news#channel
— tennisnewschannel (@tennisnewschan1) March 23, 2018
( TennisBuilder ✅ ) @DjokerNolepic.twitter.com/FsQXycll3I