
सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच. (फाइल फोटो)
खास बातें
- जोकोविक अब दिसंबर में वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे
- यह प्रतियोगिता 28 से 30 दिसंबर तक अबुधाबी में होगी
- इस टूर्नामेंट के दो माह बाद ही ऑस्ट्रेलिया ओपन होगा
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के दिग्गज स्टेन वावरिंका इस साल दिसंबर में टेनिस कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार हैं. विम्बलडन के बाद से जोकोविक ने कोहनी की चोट के कारण किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें : एटीपी रैंकिंग : नडाल शीर्ष पर कायम, टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं
जोकोविक अब दिसंबर में वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता 28 से 30 दिसंबर तक अबुधाबी में होगी. पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी जोकोविक ने कहा, 'सब कुछ सही है और इस टूर्नामेंट के जरिये मैं अच्छी वापसी करूंगा और सीजन की शुरुआत करूंगा.
VIDEO:वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं लिएंडर पेस
वावरिंका ने घुटने की चोट के कारण अगस्त में अपने इस सीजन के समापन की घोषणा की थी. वह भी अबुधाबी में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट के दो माह बाद ही ऑस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होगा.