
विजेंदर सिंह इन दिनों पेशेवर बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं (फाइल फोटो)
खास बातें
- राष्ट्रमंडल खेलों के संबंध में आयोजित डिनर में शिरकत की
- 2006 के मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेल में जीत चुके हैं रजत पदक
- कहा, बैडमिंटन, कुश्ती और शूटिंग जैसे खेल भी उभरकर आए
भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट बेशक भारत में मशहूर हो, लेकिन बाकी के खेल भी देश में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. डब्ल्यू एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन और डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर 2018 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के संबंध में आयोजित रात्रिभोज में शिरकत करने आए थे.विजेंदर ने कहा, "2008 में हमने तीन पदक जीते और वो भी अलग-अलग खेलों में. इसलिए अब अन्य खेल भी भारत में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जानें जीत के बाद विजेंदर ने क्यों कहा, 'यह बेल्ट जुल्फिकार को वापस देना चाहता हूं'
उन्होंंने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे हर कोई पसंद करता है, लेकिन बैडमिंटन, कुश्ती और निशानेबाजी जैसे दूसरे खेल में भी खिलाड़ी उभरकर आ रहे हैं." राष्ट्रमंडल खेल-2018 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड में चार से 15 अप्रैल के बीच किया जाएगा.
वीडियो : बॉक्सर विजेंदर सिंह से खास बातचीत
हरियाणा के इस मुक्केबाज ने इस मौके पर 2006 में मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में जीते गए रजत पदक को याद किया. विजेंदर ने कहा, "मैंने वहां रजत पदक जीता था, वहां का अनुभव शानदार था और मैं वहां होते हुए बेहद खुश था. ऑस्ट्रेलिया खूबसूरत देश है. जब मैं वहां गया था तब मैंने काफी सारी जगह घूमी थीं."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)