
पी कश्यप को थाइलैंड ओपन में काफी परेशानी उठानी पड़ी (फाइल फोटो)
भारत के टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप को बैंकाक में थाईलैंड ग्रां प्री में भारी परेशानी उठानी पड़ी. शेड्यूल इतनी खराब तरीके से रखा गया था कि उनको अपना पहला मैच मध्यरात्रि के बाद खेलना पड़ा. कश्यप का मैच पहले दिन का आखिरी मैच था और यह रात 12 बजे के बाद होना था, जबकि उन्हें दूसरे दौर का मैच अगले दिन दोपहर 12 बजे खेलना था. हालांकि कश्यप थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए.
यह भी पढ़ें
कश्यप ने कार्यक्रम के संदर्भ में ट्विटर पर कहा, ‘‘बकवास कार्यक्रम और रैफरिंग. पहला दौर 12..सुबह एक बजे और दूसरा दौर दोपहर 12 बजे. थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड. बीडब्ल्यूएफ मीडिया बेवकूफी.’’
Ridiculous scheduling and refereeing . First round at 12/1 am and second round at 12pm . #thailandGPG@bwfmedia Stupidity! @bwf_ac
— Parupalli Kashyap (@parupallik) May 30, 2017
यह पहली बार नहीं है जब मैचों का खराब कार्यक्रम तैयार किया गया है. भारत डबल्स स्टार ज्वाला गुट्टा ने 2012 लंदन ओलिंपिक के दौरान कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर की थी जब उन्हें एक दिन में दो मैच खेलने पड़े थे.
हार गए कश्यप
कश्यप को दूसरे दौर में जर्मनी के ज्वेइब्लर ने मात दी. जर्मन खिलाड़ी ने कश्यप को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हराया. यह मुकाबला 42 मिनट तक चला. ज्वेइब्लर तीसरे दौर में मलेशिया के जो वेन सूंगा से मुकाबला करेंगे.
पुरुष एकल में शुभांकर डे को भी हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें मलेशिया के डैरेन लियू ने कड़े मुकाबले में 10-21, 21-15, 21-19 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.
महिला एकल में साई उत्तेजिथा राव चुक्का जीत हासिल करने में सफल रहीं. उन्होंने दूसरे दौर में इंडोनेशिया की जेसिका मुलजाटी को 13-21, 24-22, 27-25 से मात दी. हालांकि रुथविका शिवानी अपना मैच नहीं बचा पाईं और इंडोनेशिया की श्री फात्मावती से सीधे गेमों में मुकाबला हार गईं. इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 21-18, 21-11 से मात दी.