हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पहले मैच में चीनी ताइपे को 5-0 से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत करने वाली भारतीय फुटबाल टीम सुनील छेत्री की कप्तानी में सोमवार को केन्या के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी लेकिन उसके लिए इसकी राह आसान नहीं होगी. भारत 2019 एएफसी एशियन कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. चार देशों के इंटरकॉन्टिनेंटल कप के पहले मैच में टीम ने छेत्री के तीन गोलों की बदौलत शानदार जीत दर्ज की थी.
जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख से खेलने वाले रियल मेड्रिड के मिडफील्डर जेम्स रॉड्रिगेज ने माना कि जिनेडिन जिदान का कोच के पद से इस्तीफा देने का निर्णय चौंकाने वाले था. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह जिडान की किस बात से परेशान होकर रियल मैड्रिड का साथ छोड़कर बायर्न म्यूनिख चले गए
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा है कि भारतीय महिला भारोत्तोलक संजीता चानू के डोप मामले पर भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) से रिपोर्ट मांगी गई है. संजीता को एनाबॉलिक स्टेरॉइड टेस्टोस्टेरॉन के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2016 में यहां खिताब जीत चुकीं और टूर्नामेंट में तीसरी सीड मुगुरूजा ने शनिवार को तीसरे दौर के एकल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को एक घंटे दो मिनट में मात दी
भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का मानना है कि फुटबाल जगत में वह अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए हैं कि युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्हें एक आदर्श के रूप में देखें. हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप के पहले मैच में शुक्रवार को भारत ने छेत्री के तीन गोलों की बदौलत चीनी ताइपे को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इस मैच के बाद चीनी ताइपे के कोच गैरी व्हाइट ने कहा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा, जब युवा खिलाड़ी छेत्री से प्रेरित होंगे
तीसरी वरीयता प्राप्त सिलिक ने कड़े मुकाबले में पोलैंड के क्वालीफायर और दुनिया के 188 वें नंबर के खिलाड़ी ह्युबर्ट हुर्काज को 6-2, 6-2, 6-7, 7-5 से हराकर आठवीं बार तीसरे दौर में स्थान बनाया. पेरिस में दो बार की उप विजेता हालेप ने अमेरिका की टेलर टाउनसेंड को एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-1 से हराया. वह अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए अगले दौर में जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविच से भिड़ेंगी.
महिला हॉकी टीम में कप्तान के रूप में रानी रामपाल की वापसी हुई है, वहीं दिग्गज गोलकीपर सविता को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. महिला हॉकी वर्ल्डकप के आयोजन से पहले यह दौरा भारतीय टीम को एक अच्छा अनुभव देगा। 12 जून से शुरू होने वाले इस दौरे में भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ पांच मैच खेलेगी.
चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में उसेन बोल्ट की टीम के साथी रहे नेस्टा कार्टर की डोपिंग अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया है. गौरतलब हे कि कार्टर जमैका की उस टीम के सदस्य थे जिसने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड जीता था. इस टीम में कार्टर के अलावा बोल्ट , माइकल फ्रेटर और असाफा पावेल भी शामिल थे कार्टर डोप परीक्षण में विफल रहे थे जिसके बाद टीम का पदक वापस ले लिया गया था.
आईडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, "आईडब्ल्यूएफ ने संजीता चानू को टोप टेस्ट में फेल पाया है. उनके नमूने में एनाबॉलिक स्टेरॉइड टेस्टोस्टेरॉन नाम का ड्रग पाया गया है जो प्रतिबंधित किया जा चुका है. इसी के चलते उन्हें डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन करने पर अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है." मणिपुर की संजीता के पास अब आईडब्ल्यूएफ के फैसले को डोपिंग रोधी अनुशासन समिति के समक्ष चुनौती देने का अधिकार है.
वेबसाइट 'ईएसपीएन डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच 45 वर्षीय जिदान ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. पिछले शनिवार को खेले गए मैच में रियल ने लीवरपूल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता था. ऐसे में जिदान पहले ऐसे कोच बन गए जिनके मार्गदर्शन में क्लब ने लगातार तीन बार लीग खिताब जीता.
हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें काफी बदलाव किए गए हैं. चयनकर्ताओं ने डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह और गुरिंदर सिंह को बाहर किया है जबकि जर्मनप्रीत सिंह और सुरेंद्र कुमार को टीम में रखा गया है. स्ट्राइकरों में ललित उपाध्याय और गुरजंत सिंह को टीम से हटा दिया गया है जबकि रमनदीप सिंह की वापसी हुई है.
युकी-दिविज की जोड़ी ने फैब्राइस मार्टिन और पूरव राजा को हराया. महाराष्ट्र ओपन में भी जोड़ी बनाने वाले भांबरी और शरण ने राजा और मार्टिन को 6-3, 5-7, 6-4 से हराया. दूसरे दौर में उनका मुकाबला ओलिवर मराच और मेट पाविच से होगा. एक अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना भी फ्रांस के अपने जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन के साथ दूसरे दौर में पहुंच गये हैं.
उन्हें यू मुंबा की टीम ने अपने साथ जोड़ा. फजल के अलावा ईरान के अबोजार को भी बोली के दौरान हाथों हाथ लिया गया. उनके लिए तेलुगु टाइटंस ने 76 लाख रुपये की बोली लगायी जबकि जांग कुन ली को बंगाल वारियर्स ने 33 लाख में खरीदा. मजे की बात यह है कि एक करोड़ रुपये की ऊंची कीमत (कबड्डी के लिहाज से) पाने वाले ईरान के डिफेंजर फजल की बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये थी लेकिन उनकी बोली बढ़ती गई.
मेसी के इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत अर्जेंटीना ने मैच में 4-0 के अंतर से जीत जीत दर्ज की. लगभग 55 हजार दर्शकों के सामने मेसी ने 17वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा. अर्जेंटीना ने दूसरे हाफ में दस मिनट के अंदर तीन गोल किए, इसमें से दो गोल करिश्माई फुटबॉलर मेसी के नाम रहे. उन्होंने 58वें मिनट में दूसरा गोल किया और फिर 66वें मिनट में हैट्रिक पूरी की. इस तरह से वह अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से 64 गोल कर चुके हैं जो कि नया रिकॉर्ड है.
पिछले साल सितंबर में मां बनने के बाद सेरेना अपना पहला ग्रैंडस्लैम खेल रही हैं. चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को हराकर उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली. इस मैच के दौरान फैशनेबल सेरेना अपने खास ब्लैक कैट सूट के कारण हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह ब्लैक कैट सूट पहनकर वे खुद को सुपरहीरो जैसा महसूस कर रही हैं. सेरेना के इस 'सूट' को पहनने के पीछे भी एक खास कारण रहा. क्या कारण रहा कि उन्हें यह सूट पहनकर खेलना पड़ा, यह सेरेना ने मैच के बाद बताया.
बेटी को जन्म देने के बाद ग्रैंडस्लैम में वापसी कर रहीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी पहले दौर का मैच जीतने में सफल रही. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 रूस की मारिया शारापोवा भी महिला वर्ग के दूसरे दौर के पहुंच गई हैं. वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने पहले दौर के मैच में इटली के सिमोने बोलेली को दो दिन में 6-4, 6-3, 7-6 (11-9) से मात दी.
रूस ने 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फीफा वर्ल्डकप के लिये बनाये गये स्टेडियमों में से सिर्फ सेंट पीटर्सबर्ग में ही ‘हटाई जाने वाली’ छत है जबकि अन्य में छत खुली है. प्रीमियर लीग के प्रमुख सरगेई प्रियादकिन इससे खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा , ‘जब हम नये स्टेडियमों में परीक्षण मैचों का आयोजन कर रहे थे तो मैं खुद से यही पूछ रहा था कि उन्होंने इनके ऊपर छत क्यों नहीं बनाई ? यह सवाल उनके लिए है जिन्होंने इन्हें डिजाइन किया है.’
गत विजेता जर्मनी के अलावा ब्राजील और अर्जेंटीना को टूर्नामेंट जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि अर्जेंटीना के जादुई फुटबॉलर लियोनेल मेसी की राय इससे अलग हैं. उन्होंने अपने देश के फुटबॉल प्रेमियों से वास्तविकता में जीने का आग्रह किया है. मेसी का मानना है कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं हैं और रूस जा रही अन्य टीमें हमसे बेहतर हैं.
वर्ल्ड नंबर-91 स्पेन की टेनिस खिलाड़ी लारा अरुबारेना वेसिनो ने वर्ल्ड नंबर-37 हंगरी की टिमेया बाबोस को मात देकर उलटफेर कर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. इससे पहले गत विजेता लातविया की येलेना ओस्टापेंको और वीनस विलियम्स भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं.