
पंकज भारत के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी हैं (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा, सचिन क्रिकेट के दिग्गज, मेरे लिए यह सम्मान की बात
- 2017 में भी पंकज आडवाणी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
- पंकज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीते हैं
पिछले कई सालों की तरह साल 2017 में भी पंकज आडवाणी ने देश का नाम ऊंचा किया. क्यू स्पोर्ट्स में पिछले एक दशक से भारत का नाम लगातार लिया जाता है तो इसकी सबसे बड़ी वजह पंकज ही हैं. 32 साल के पंकज ने साल 2017 में भी कमाल का प्रदर्शन किया. पंकज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में बिलियडर्स और स्नूकर दोनों में गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा जुलाई में आडवाणी की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. फ़ाइनल में भारतीय दल ने पाकिस्तान को मात दी.
यह भी पढ़ें
KV Recruitment 2021: जानें- PRT, TGT, PGT समेत अन्य पदों के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, यहां देखें
UPSC Geo Scientist Interview Schedule 2020: जानें- कब से शुरू होंगे इंटरव्यू, यहां देखें- शेड्यूल
Nora Fatehi इंटरव्यू में लगीं रोने, बोलीं- ऑडिशन में लोग उड़ाते थे मेरा मजाक, पासपोर्ट भी चुरा लिया...देखें Video
यह भी पढ़ें: पंकज आडवाणी ने विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में पदक पक्का किया
आडवाणी भारत के लिए एकल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी हैं.उनके नाम 18 विश्व ख़िताब हैं. उनको कई लोग क्यू स्पोर्ट्स का सचिन तेंदुलकर कहते हैं. जिस पर पंकज का कहना है कि "सचिन क्रिकेट के दिग्गज है उन्हें भगवान का दर्जा हासिल है. लोग अगर मुझे भगवान की श्रेणी में रख रहे हैं तो ये मेरे लिए सम्मान की बात है".
वीडियो: बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से खास बातचीत
गौरतलब है कि पंकज आडवाणी ने पिछले साल नवंबर में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में ईरान के आमिर सरखोश को हराकर एक और विश्व खिताब अपने नाम किया है.फाइनल में आडवाणी ने 8-2 से जीत दर्ज करके अपना 18वां विश्व खिताब जीता.