सुनील छेत्री ने कहा कि किसी भी टीम को कमजोर आंकना खतरे से खाली नहीं है (फाइल फोटो)
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने आज यहां कहा एएफसी एशिया कप क्वालीफिकेशन फुटबॉल मैच में टीम मकाऊ को हलके में नहीं ले रही क्योंकि इससे मैच से टीम का क्वालीफिकेशन दांव पर लगा है. उन्होंने कहा कि किसी भी विपक्षी टीम को कमजोर आंकना खतरे से खाली नहीं है और उनकी टीम यह गलती नहीं करना चाहती.कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर छेत्री ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में हम सिर्फ एक ही बात कर रहे कि एशिया कप के लिये कैसे क्वालीफाई करना है. एक बार जब हम ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तो खुशी होगी.’
यह भी पढ़ें: इस भारतीय फुटबॉलरने रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ा!
उन्होंने कहा, ‘ग्रुप ए में हम शीर्ष पर है इसीलिये लोगों को ऐसा लग रहा कि हम कल मैच जीतेंगे. मैंने ऐसे कई मौके देखे हैं जब हम जो चाहते है वह नहीं होता. इसलिये मैं कल के मैच पर पूरा ध्यान देना चाहूंगा.’
वीडियो: नेमार के गोल से ब्राजील ने ओलिंपिक में गोल्ड जीता
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘कोई टीम कागजों पर कमजोर लग सकती है, लेकिन यह आपको मैच जीतने की गारंटी नहीं देता. हम किसी भी विपक्षी टीम को कम करके नहीं आंकना चाहते. हमारा ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर टिका हुआ है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement