
साक्षी मलिक ने रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था (फाइल फोटो)
रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारत की महिला रेसलर साक्षी मलिक को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की हाल ही में जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में स्थान प्राप्त हुआ है. रियो ओलिंपिक में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी को इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में महिलाओं के 58 किलो वर्ग रैंकिंग में जापान की काओरी इचो को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं रूस की वालेरिया कुबलोवा झोलोबोवा दूसरे, ट्यूनीशिया की मारवा अमरी तीसरे, किर्गिस्तान की इसुलु तेनबेकोवा चौथे स्थान पर हैं.
साक्षी ओलिंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला रेसलर हैं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के महिलाओं के 58 किलोवर्ग रैंकिंग की की शीर्ष 20 पहलवानों में शामिल साक्षी एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. साक्षी के अलावा महिला बैडमिंटर खिलाड़ी पीवी सिंधु भी रियो ओलिंपिक में मेडल जीतने में कामयाब रही थीं. सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. गौरतलब है कि साक्षी कुछ ही दिन पहले रेसलर सत्यव्रत कादियान के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं. उनकी शादी में खेल से लेकर राजनीतिक, फिल्म और अन्य क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुई थीं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)