रूपिंदर पाल सिंह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं (फाइल फोटो)
भारत के स्टार ड्रैग फ्लिकर और डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह और मिडफील्डर एसके उथप्पा कल से शुरू होने वाले हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगे. रूपिंदर पाल सिंह जहां मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं वहीं उथप्पा परिवार में जरूरी काम के कारण स्वदेश लौट गए हैं.
भारत को अपना पहला मैच कल स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है. रूपिंदर की जगह डिफेंडर जसजीत सिंह कुलार को टीम में रखा गया है जो टीम के लिये ड्रैग फ्लिकर का काम भी करेंगे. वह भारत की तरफ से 46 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उनके नाम पर पांच गोल दर्ज हैं.
दूसरी ओर, उथप्पा की जगह सुमित को टीम में रखा गया है जिन्होंने 26वें अजलन शाह कप टूर्नामेंट के दौरान सीनियर टीम में पदार्पण किया था. सुमित जूनियर विश्व कप 2016 जीतने वाली टीम के सदस्य थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Advertisement
Advertisement