
साइना नेहवाल और दीपिका पादुकोण (फोटो : साइना के Twitter पेज से)
भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल अपनी बायोपिक को लेकर एक इच्छा जाहिर की है। वे चाहती हैं कि उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनका किरदार निभाएं।
साइना नेहवाल ने दीपिका को बैडमिंटन की ‘‘अच्छी’’ खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं और इस रोल के साथ पूरा न्याय कर सकती हैं।
साइना ने ‘एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘उनके पिता बैडमिंटन के खिलाड़ी रहे हैं और मैंने उन्हें बैडमिंटन खेलते देखा है। वह बहुत अच्छा खेलती थीं। वह इस भूमिका के साथ न्याय कर सकती हैं और मैं वास्तव में चाहती हूं कि वह यह किरदार निभाएं।’’

इस समारोह में मौजूद दीपिका ने भी कहा कि वह स्क्रीन पर साइना के किरदार को निभाना पसंद करेंगी।
दीपिका ने कहा, ‘‘हम कई बार साथ खेले हैं और वह हमेशा ही मुझसे बेहतर थीं। मुझे लगता है कि हमने अच्छा समय साथ बिताया है।’’
फिल्मकार अमोल गुप्ते साइना के जीवन पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं।
साइना नेहवाल की बॉलीवुड में काफी रुचि है। वे शाहरुख, काजोल, अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करती रही हैं।




साइना ने NDTV को अवॉर्ड देने के लिए शुक्रिया कहा-
Thank u @ndtv for giving me the sports person of the year award 2015 pic.twitter.com/FdftuLJM85
— Saina Nehwal (@NSaina) February 2, 2016